विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

इस ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में होगा वॉर्न का अंतिम संस्कार, एक लाख लोगों के जुटने की संभावना: रिपोर्ट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अगले दो या तीन सप्ताह में राजकीय सम्मान के साथ महान स्पिनर शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

इस ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में होगा वॉर्न का अंतिम संस्कार, एक लाख लोगों के जुटने की संभावना: रिपोर्ट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न
मेलबर्न:

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर अगले दो या तीन सप्ताह में राजकीय सम्मान के साथ महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का अंतिम संस्कार किया जायेगा जिसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है. इसके बाद सार्वजनिक शोकसभा का आयोजन किया जायेगा. वॉर्न के मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने एमसीजी (MCG) में अंतिम संस्कार होने की पुष्टि नहीं की लेकिन संकेत दिया कि इस महान क्रिकेटर के कद को देखते हुए कोई और स्टेडियम उचित नहीं होगा. 

उन्होंने ‘द ऐज ' से कहा,‘‘और कहां.'' ‘हेराल्ड सन' के अनुसार अंतिम संस्कार दो या तीन सप्ताह में होगा और एमसीजी पर इसका पूरा इंतजाम किया जायेगा. वॉर्न का परिवार थाईलैंड से उनका पार्थिव शरीर यहां लाये जाने का इंतजार कर रहा है. वॉर्न का थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. 

PAK vs AUS: अफरीदी ने नहीं पूरा होने दिया लाबुशेन का शतक, आउट करने के बाद ऐसे मनाया जश्न, देखें Video

‘द ऐज' ने सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री स्कॉट मौरीसन और विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज भी इसमें भाग लेना चाहते हैं और वॉर्न के परिवार से तारीख पर बात कर रहे हैं. एमसीजी वॉर्न का पसंदीदा मैदान था. उन्होंने 1994 पर इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में हैट्रिक लगाई थी. 

एमसीजी मैदान के बाहर वॉर्न की प्रतिमा लगी है और उनके निधन के बाद से यहां उनके प्रशंसकों का तांता लगा है. कोई फूल चढा रहा है तो कोई बीयर के कैन तो कोई सिगरेट के पैकेट या मीट पाई. एमसीजी के सदर्न स्टैंड का नाम भी एस के वॉर्न स्टैंड रखने का फैसला किया गया है. 

फ्रेंचाइजियों ने नीलामी में बोली नहीं लगाई, अब ऑलराउंडर ने रणजी ट्रॉफी से दिया करारा जवाब

वॉर्न के निधन वाले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉडनी मार्श का भी निधन हो गया था. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उनका अंतिम संस्कार भी राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया है. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com