विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

पाकिस्तानी क्रिकेटरों में सबसे अधिक कमाई मोहम्‍मद हफीज ने की

पाकिस्तानी क्रिकेटरों में सबसे अधिक कमाई मोहम्‍मद हफीज ने की
मोहम्‍मद हफीज का फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने वर्ष 2015 -16 में क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से लगभग तीन करोड़ 90 लाख रुपये की कमाई की और इस दौरान सर्वाधिक कमाई करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे।

पीसीबी ने अंतरप्रांतीय मंत्रालय को दस्तावेज भेजे हैं। इनमें बताया गया है कि वित्त वर्ष 2015-16 में उसने 46 क्रिकेटरों को सभी प्रारूपों में उनकी फीस और बोनस के रूप में 55 करोड़ रुपये दिये।

पाकिस्तान के तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने सर्वाधिक कमाई की। सरफराज अहमद ने लगभग तीन करोड़ 30 लाख रुपये कमाये जबकि केवल टी-20 क्रिकेट में खेल रहे शाहिद आफरीदी को एक करोड़ 80 लाख रुपये ही मिले।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद हफीज, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी), सरफराज अहमद, शाहिद आफरीदी, Mohammad Hafeez, Pakistan Cricket Board, PCB, Sarfaraj Ahmad, Shahid Afridi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com