विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

ग्रेग चैपल ने शेन वॉर्न को बताया जादूगर, उसके बाद थे स्पिनर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने सोमवार को शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह महान क्रिकेटर पहले जादूगर और फिर स्पिनर था

ग्रेग चैपल ने शेन वॉर्न को बताया जादूगर, उसके बाद थे स्पिनर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने सोमवार को शेन वॉर्न (Shane Warne) को श्रद्धांजलि देते कहा कि यह महान क्रिकेटर पहले जादूगर और फिर स्पिनर था जिसने अपने कौशल से दुनिया को वशीभूत किया. थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 52 वर्ष के थे. संदेह है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. 

चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड'में लिखा, ‘‘जब मैं शेन वॉर्न के बारे में सोचता हूं तो मुझे अमेरिका के प्रकृतिवादी, कवि और लेखक हेनरी डेविड थोरेयू के शब्द याद आते हैं, यह वह नहीं है जिसे आप देख रहे हैं, यह वह है जो आपको दिख रहा है. शेन वॉर्न पहले जादूगर था और फिर महान लेग स्पिन गेंदबाज बाद में.''

PAK vs AUS: पाकिस्तान दौरे पर उस्मान ख्वाजा हुए खफा, पाकिस्तानी फैंस के लिए कह दी यह बड़ी बात, देखें Video

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली था कि शेन के पसंदीदा कोर्स में से एक विक्टोरिया के कैथेडरल लॉज एवं गोल्फ क्लब में उसके साथ गोल्फ के कई मुकाबले खेलकर मुझे क्रिकेट के बाद के उसके दिनों में उसको जानने का मौका मिला. आपको किसी व्यक्ति को अच्छी तरह जानने का मौका मिलता है जब आप गोल्फ कोर्स पर उसके साथ चार घंटे बिताते हो.''

चैपल ने कहा कि वॉर्न महान लेग स्पिनर से कहीं अधिक था क्योंकि उसने एक पीढ़ी के क्रिकेटरों को इस कला से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: