विज्ञापन

इस गांव में डॉक्टर को मिलेगी 3 करोड़ रुपये से ज्यादा सैलरी, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा

यहां आने वाले डॉक्टर के लिए कुछ शर्ते भी हैं. अगर कोई डॉक्टर ऑस्ट्रेलिया के इस गांव में आने की शर्तों को मानता है, तो उसे करोड़ों रुपये में सैलरी मिलेगी.

इस गांव में डॉक्टर को मिलेगी 3 करोड़ रुपये से ज्यादा सैलरी, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा
इस गांव में डॉक्टर को मिलेगी 3 करोड़ रुपये से ज्यादा सैलरी

डॉक्टर की लाइन में बहुत पैसा है. अगर कोई एमबीबीएस डॉक्टर प्राइवेट क्लीनिक खोल ले तो उसकी चांदी ही चांदी कटती है. डॉक्टर बनने के बाद सरकारी अस्पताल में भी मोटी सैलरी के साथ कई सुविधाएं मिलती हैं. जिस शहर में अस्पताल और डॉक्टरों की कमी होती है, वहां के लोगों को मीलों दूर इलाज के लिए जाना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए एक ऑस्ट्रेलिया में एक गांव में डॉक्टर की कमी पूरा करने के लिए मोटी सैलरी देने का प्रस्ताव रखा है. यहां आने वाले डॉक्टर के लिए कुछ शर्ते भी हैं. अगर कोई डॉक्टर ऑस्ट्रेलिया के इस गांव में आने की शर्तों को मानता है, तो उसे करोड़ों रुपये में सैलरी मिलेगी.

क्या है सैलरी और शर्त? (Australian Town Needs Doctor)
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक छोटे शहर जूलिया क्रीक में एक डॉक्टर को 3.6 करोड़ रुपये ($680,000 ऑस्ट्रेलियाई) तक की सैलरी मिलेगी. यहां इस डॉक्टर को 500 ज्यादा निवासियों का इलाज करने के लिए स्थायी रूप से इस क्षेत्र में ही शिफ्ट होना पड़ेगा. गौरतलब है कि ब्रिस्बेन में एक फैमिली डॉक्टर के औसत वेतन से लगभग दोगुना मेगा पैकेज के अलावा, डॉक्टर को कोई किराया नहीं देना होगा और साथ ही एक मुफ्त कार भी मिलेगी.

दूर-दूर तक नहीं कोई अस्पताल (Australian Town Without Hospital)

द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां लंबे समय से कार्यरत डॉ. एडम लूव्स अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं, जिसके बाद यहां के स्थानीय निवासियों ने नए डॉक्टर के लिए विज्ञापन निकाला है. जूलिया क्रीक शहर ऑस्ट्रेलिया के आउटबैक क्षेत्र में स्थित है, जो बड़े शहरों से बिल्कुल अलग-थलग है. ब्रिस्बेन से यहां पहुंचने के लिए 17 घंटे का समय लगता है और इस शहर के सबसे निकटतम शहर टाउंसविले पहुंचने में सात घंटे लगते हैं. इस गांव से सबसे पास अस्पताल भी तीन घंटे की दूरी पर है, यही कारण है कि इस शहर को एक डॉक्टर की सख्त जरूरत है, लेकिन समस्या यही है कि उस डॉक्टर का अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर यही रहना होगा. यहां बहुत गर्मी भी, साथ ही बदलते मौसम की अलग-अलग समस्याएं भी हैं.

15 साल बाद आया था कोई डॉक्टर (Australian Town Doctor)

डॉक्टर एडम लूव्स का कहना है कि डॉक्टर्स के लिए यह एक सुनहरा मौका है. इतनी रकम से उसकी और उसकी फैमिली का लाइफस्टाइल बिल्कुल बदल जाएगा. एडम लूव्स ने यहां साल 2022 में ज्वाइन किया था. उन्होंने बताया कि उनकी सासू मां ने उन्हें इस शहर में डॉक्टर की जरूरत के विज्ञापन का लिंक भेजा था. एडम के आने से 15 साल पहले तक इस शहर में कोई डॉक्टर नहीं था और बस कुछ-कुछ समय के लिए ही डॉक्टर इलाज के लिए आते थे.

इटली में मिलेंगे 92 लाख (Australian Town and Italy Province)

गौरतलब है कि ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि उत्तरी इटली के एक प्रांत ट्रेंटिनो ने हाल ही में ऐलान किया है कि वहां आने वाले लोगों को 92 लाख रुपये (100,000 यूरो) का एकमुश्त अनुदान मिलेगा, क्योंकि यह क्षेत्र जनसंख्या में कमी की समस्या से जूझ रहा है. शर्त यह है कि यहां कम से कम 10 साल तक रहना होगा और अपनी प्रॉपर्टी को रेंट पर देना होगा. बता दें, 33 कस्बे जो कि विलुप्त होने के कगार पर हैं, इस परियोजना के तहत विचाराधीन है और जिसे आने वाले समय में मंजूरी मिल जाएगी.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: