विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2022

ICC U19 WORLD CUP : रवि कुमार की कहर बरपाती गेंदबाजी, बांग्लादेश की आधी टीम आउट

रवि कुमार ने अपने पहले तीन ओवरों में केवल 3 रन देकर तीन विकेट हासिल कर लिए हैं. रवि ने एक मेडन ओवर भी फेंका है. बांग्लादेश के 37 रनों पर 5 खिलाड़ी आउट

ICC U19 WORLD CUP :  रवि कुमार की कहर बरपाती  गेंदबाजी, बांग्लादेश की आधी टीम आउट
2020 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल में हराया था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंडर 19 वर्ल्डकप में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला
रवि कुमार की शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को किया रवि ने आउट
नई दिल्ली:

अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में आज भारत और बांग्लादेश आमने सामने है. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जोकि एकदम सही साबित हुआ. रिकॉर्ड चार बार की अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) चैम्पियन भारतीय टीम ने इस  क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शुरूआत में ही अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है. 15 ओवर के खेल के बाद बांग्लादेश ने अपने 5 विकेट खो दिए हैं. 

यह पढ़ें- डेविड वॉर्नर पर चढ़ा पुष्पा का बुखार, VIDEO में इस बार बेटी के साथ की शानदार एक्टिंग

भारत के तेज गेंदबाज रवि कुमार (Ravi Kumar) के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. रवि कुमार ने अपने पहले तीन ओवरों में केवल 3 रन देकर तीन विकेट हासिल कर लिए हैं. रवि ने एक मेडन ओवर भी फेंका है. बांग्लादेश के पहले तीन बल्लेबाजों ने क्रमश: 2, 1 और 7 रन बनाए हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को खेलने बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए टेढी खीर साबित हो रहा है. 

आपको बता दें इससे पहले भारत के कप्तान यश धुल ने शनिवार को यहां अंडर -19 विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था. धुल की गैरमौजूदगी में पिछले दो मैचों में टीम का नेतृत्व करने वाले निशांत सिंधू कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे है. वह अभी आइसोलेशन में हैं. इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.

भारत ने इस मैच से पहले तक टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच जीते हैं. वहीं, बांग्लादेश ने तीन में से दो मैच जीते हैं और इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम बांग्लादेश से 2020 अंडर-19 विश्व कप का बदला भी लेना चाहेगी. 2020 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल में हराया था.

आपको बता दें कि भारतीय टीम के छह खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. वे सब अब उबर चुके हैं और इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खेलने के लिये तैयार हैं. बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर खिलाड़ी कोरोना संक्रमण से उबर गये हैं और मैच में खेलने के लिये फिट हैं.

First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com