
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं. बुमराह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मैच के दूसरे दिन चोटिल हुए थे और उसके बाद से वो एक्शन से दूर है. बुमराह अभी भी रिहैब से गुजर रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि बुमराह को मैदान के बाहर कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि जरूरत पड़ने पर भारत को उनकी सेवाएं मिल सके, क्योंकि वह एक बहुमूल्य खिलाड़ी हैं.
जसप्रीत बुमराह पीठ में तनाव के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन बुमराह ने बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की और तब से वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मैक्ग्रा ने कहा,"वह बाकी गेंदबाजों की तुलना में अपने शरीर पर ज्यादा दबाव डालते हैं. उन्होंने इसे प्रबंधित करने के तरीके ढूंढ लिए हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हर समय नहीं. उसने पहले भी ऐसा किया है, वह किसी से भी बेहतर जानता होगा कि रिकवरी का समय, जिम में बिताया गया समय."
ग्लेन मैक्ग्रा ने आगे कहा,"उन्हें मैदान के बाहर और भी अधिक मेहनत करनी होगी. तेज़ गेंदबाज़ होना कार चलाने जैसा है. यदि आप इसमें ईंधन नहीं भरते हैं, तो देर-सबेर आपका ईंधन ख़त्म हो जाएगा. मेरा ईंधन टैंक जसप्रीत से बड़ा था क्योंकि मैं उसकी तरह तेज़ गेंदबाज़ी नहीं करता था."
इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों में चूक सकते हैं. क्योंकि वह पीठ की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. उम्मीद है कि बुमराह अगले महीने की शुरुआत में टीम से जुड़ेंगे. मेडिकल टीम से मंजूरी मिलने पर, बुमराह आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? दिनेश कार्तिक ने भारत के 'ग्रैटस्ट क्रिकेटर' डिबेट पर दिया ये जवाब
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "उनके द्वारा की गई अच्छी चीजों..." गंभीर की रणनीति पर चलती रहेगी KKR, ड्वेन ब्रावो ने कही बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं