
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ का मानना है कि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट विकेट के आंकड़े को पार करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि एंडरसन को अपना अगला लक्ष्य भारत के लिए अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को पार करने का बनाना चाहिए. गौरतलब है कि एंडरसन मंगलवार को मैक्ग्राथ को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बने हैं. द ओवल में भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन एंडरसन ने मोहम्मद शमी को बोल्ड करके मैक्ग्राथ को पीछे छोड़ा और इंग्लैंड को टेस्ट में 118 रन की जीत दिलाई. इंग्लैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की.
Congratulations to @jimmy9 on becoming the most successful fast bowler in the history of the game. Your dedication, commitment & work ethic are as obvious as your skill & mental… https://t.co/AuMOgJdhr6
— Glenn McGrath (@glennmcgrath11) September 12, 2018
भारत के इस युवा तेज गेंदबाज की यॉर्कर फेंकने की क्षमता के कायल हुए ग्लेन मैक्ग्राथ
एंडरसन अब 564 विकेट के साथ मैक्ग्राथ को पीछे छोड़कर सबसे सफल टेस्ट तेज गेंदबाज बन गए हैं. वह सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अब मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) की स्पिन तिकड़ी से ही पीछे हैं. मैक्ग्राथ ने ‘बीबीसी’ से चर्चा करते हुए कहा, ‘जिमी को देखा, वह फिट और उत्सुक नजर आ रहा है और दौड़ लगा रहा है, यह इस पर निर्भर करता है कि वह क्या करना चाहता है. वह मुझे पीछे छोड़ चुका है और मुझे लगता है कि अगला लक्ष्य 600 टेस्ट विकेट हैं.’उन्होंने कहा, ‘अगर वह 600 टेस्ट विकेट हासिल करता है तो यह शानदार प्रयास होगा और अगर इसके बाद भी मैदान पर आगे बढ़ने का वही जोश और जुनून बरकरार रहता है तो फिर वह जब तक चाहे तब तक खेल सकता है.’
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
मैक्ग्राथ ने अपने करियर में 124 टेस्ट में 563 विकेट हासिल किए और उनका अंतिम विकेट और कोई नहीं बल्कि एंडरसन ही थे. एंडरसन 36 बरस के हैं और उन्हें करियर के अंतिम पड़ाव पर माना जा रहा है लेकिन मैक्ग्राथ ने कहा कि इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज अभी खत्म नहीं हुआ है और उसका अगला लक्ष्य अनिल कुंबले का रिकॉर्ड है.मैक्ग्राथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसमें अब भी जोश बाकी है. मैं जिमी को 600 रन के आंकड़े को हासिल करते हुए देखना चाहता हूं और फिर यह उस पर निर्भर करता है कि वह शीर्ष पर काबिज तीन स्पिनरों में से एक को हटाना चाहता है या नहीं. मुझे लगता है कि कुंबले के लगभग 619 विकेट हैं. यह उसके दायरे में है.’ (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं