Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग 2021 के 13वें मैच में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से हरा दिया. यह मैच फैन्स के लिए काफी रोमांच देने वाला रहा. एक तरफ जहां ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मेलबर्न की ओर से खेलते हुए तूफानी 103 रन की पारी खेली तो वहीं सिडनी सिक्सर्स की ओर से जोश फिलिप (Josh Philippe) ने नाबाद 99 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. दोनों टीम के बल्लेबाजों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तहलका मचा दिया. पहले मैक्सवेल ने तबाही मचाई और बिग बैश में अपना पहला शतक जमाया. अपनी पारी में मैक्सवेल ने केवल 57 गेंद का सामना किया जिसमें 12 चौके और 3 छक्के जमाए. ग्लेन ने 103 रन की तूफानी पारी खेलकर फैन्स को झूमने पुर मजबूर कर दिया. एक समय मेलबर्न के 2 विकेट 6 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद मैक्सवेल का तूफान आया और गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई.
पूर्व चयनकर्ता हैरान, कोहली ने जो भी खुलासे किए वो चौंकाने वाले, जल्द खत्म हो यह विवाद वरना..
Magical moment at the @MCG as Glenn Maxwell brings up his first @BBL #TeamGreen #BBL11 pic.twitter.com/yx7UPHTIbI
— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 15, 2021
मैक्सवेल की आतिशी पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकटे पर 177 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने टी-20 करियर में यह चौथा शतक जमाया.
मैक्सवेल ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी 103 रन की धमाकेदार पारी में 3 छक्के जमाए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बिग बैश लीग में मैक्सवेल ने 100 छक्के लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले ऐसा कारनमा बिग बैश लीग में क्रिस लिन ने किया है. लिन ने 172 छक्के इस टूर्नामेंट में लगा चुके हैं.
Some Maxi Hits from Glenn Maxwell pic.twitter.com/LI16TWmn1q
— Himanshu (@SquadronLeader8) December 13, 2021
टेस्ट में रिटायरमेंट लेने की अफवाहों पर Ravindra Jadeja ने किया रिएक्ट, बोले, 'नकली दोस्त ..'
इसके बाद सिडनी सिक्सर्स ने बल्लबाजी शुरू की और जोश फिलिप ने धमाका कर दिया. भले ही फिलिप शतक से चूक गए और 99 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में सफल रहे. जोश फिलिप ने अपनी पारी में 61 गेंद का सामना किया जिसमें 11 चौके और 2 छक्के लगाए. फिलिप की पारी के दम पर सिडनी ने यह मैच 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बोले विराट कोहली- 'मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं