विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2023

IND vs AUS Test: “मुझे यह पूरी जिंदगी परेशान करेगा”, भारत दौरे से हटने पर ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने कहा

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नौ फरवरी को नागपुर में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद नई दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (एक से पांच  मार्च) और अहमदाबाद (नौ से 13 मार्च) में भी खेलना है.

IND vs AUS Test: “मुझे यह पूरी जिंदगी परेशान करेगा”, भारत दौरे से हटने पर ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने कहा
Australia Test Team

India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा कि चोट के कारण भारत के आगामी दौरे (Australia tour of India) में नहीं खेलना मुझे पूरी जिंदगी परेशान करेगा. मैक्सवेल को पिछले साल नवंबर में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी के दौरान बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी. इस घटना ने उन्हें तीन महीने के लिए खेल से दूर कर दिया.

मैक्सवेल ने ‘फॉक्स क्रिकेट' पर ‘बिग बैश लीग' के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, “शायद यह मुझे पूरी जिंदगी खलेगा.”

उन्होंने कहा, “अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलना अच्छा है, खासकर (भारत में). मुझे लगता है कि उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) वैसी टीम मिल गयी है जो भारत दौरे के लिए सर्वश्रेष्ठ है.”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) नौ फरवरी को नागपुर में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद नई दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (एक से पांच  मार्च) और अहमदाबाद (नौ से 13 मार्च) में भी खेलना है.

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ने 2004 के बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test) नहीं जीती है.

टेस्ट के बाद तीन वनडे - मुंबई (17 मार्च), विशाखापत्तनम (19 मार्च) और चेन्नई (22 मार्च) में खेले जायेंगे.

मैक्सवेल (Glenn Maxwell)टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे लेकिन पह सीमित ओवरों की सीरीज (India vs Australia) के लिए वापसी कर सकते हैं.

IND vs AUS Test: डेविड वॉर्नर ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की चिंता, भारत दौरे से पहले ऐसे बयान की नहीं की होगी उम्मीद

Hockey World Cup: भारत ने साउथ अफ्रीका को 5-2 से हराकर 9वें स्थान पर किया टूर्नामेंट का अंत

“..महंगा पड़ा. भारत निराश होगा”, वसीम जाफर ने आखिरी ओवर में 27 रन लुटाने पर अर्शदीप की करी आलोचना

भारत और इंग्लैंड के बीच होगा U-19 वर्ल्ड कप का फाइनल, क्या जीत पाएगी टीम इंडिया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com