विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2013

क्रिकेटरों ने तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधे

क्रिकेटरों ने तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधे
सचिन तेंदुलकर का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सचिन तेंदुलकर के अगले महीने अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने गुरुवार को इस महान बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे।

क्रिकेट की दुनिया में हर तरफ तेंदुलकर की सराहना ही देखने को मिली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजी में इतना बड़ा खालीपन आ गया है। उसकी जगह लेना आसान नहीं होगा। देखिए लक्ष्मण, गांगुली और द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद क्या हुआ। मध्यक्रम को एकजुट होने में समय लगेगा।’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में चौथे नंबर पर कुछ महान खिलाड़ी खेले हैं। जो भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है वह काफी दबाव में होता है और उसे बड़ी अपेक्षाओं पर खरा उतरना होता है।’

आधुनिक क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले तेंदुलकर ने आज घोषणा की कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने 200वां टेस्ट खेलने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे जिससे 24 साल के उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का भी अंत हो जाएगा।

गावस्कर ने कहा कि उन्होंने जब तेंदुलकर को पहली बार नेट पर बल्लेबाजी करते हुए देखा था तभी उन्हें समझ में आ गया था कि वह महान उपलब्धियां हासिल करेगा।

गावस्कर ने कहा, ‘ऐसे किसी खिलाड़ी की कल्पना करना मुश्किल है जिसने खेल के इतिहास में लिटिल मास्टर की तरह पारंपरिक तकनीक और आक्रामकता का ऐसा मिश्रण किया हो। ऐसा कोई शाट नहीं है जिसे वह नहीं खेल सकता।’

एक अन्य पूर्व भारतीय कप्तान और लंबे समय तक तेंदुलकर के टीम के साथी रहे सौरव गांगुली ने का कि वेस्टइंडीज शृंखला की शुरुआत से पहले संन्यास की घोषणा करके इस दिग्गज बल्लेबाज ने सही फैसला किया।

गांगुली ने कहा, ‘यह सही फैसला है और उसने इसे सही समय पर लिया। मैं बेहद खुश हूं कि उसने शृंखला की शुरुआत से पहले ऐसा किया। मैं देश के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे इन दो टेस्ट मैच को देखने आए, फिर भले ही यह कोलकाता में हो या मुंबई में, सिर्फ इस महान व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाने के लिए आएं।’

पूर्व भारतीय कप्तान और लोकसभा सदस्य मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा कि तेंदुलकर का फैसला हैरानी भरा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर ऐसा होने वाला था लेकिन मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं थी कि कब ऐसा होने वाला है। लेकिन यह उसका फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। हमें उसके करियर को ऐसी चीज के रूप में देखना चाहिए जिसने हमेशा हमें खुशी दी और गौरवांवित किया।’
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर लेंगे संन्यास, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, Sachin Tendulkar, Retirement Of Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar, Saurav Ganguly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com