
Gautam Gamnhir PIck Greatest Team Man: गौतम गंभीर अपने अलग बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. अब जब आईपीएल के नए सीजन का आगाज होने वाला है तो उससे पहले गंभीर ने एक खास बयान दिया है, जिसने सुर्खियां बटोर ली है. गंभीर ने उस खिलाड़ी का नाम बतया है जो उनके नजर में सर्वश्रेष्ठ टीम मैन है. कोलकाता में एक इवेंट में गंभीर ने अपनी बात रखी है. बता दें कि गंभीर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और धोनी को सर्वश्रेष्ठ टीम मैन करार नहीं दिया है. पूर्व क्रिकेटर और इस समय केकेआर के मेंटॉर गंभीर ने नीदरलैंड के रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate ) को ग्रेटेस्ट टीम मैन करार दिया है.
गौतम गंभीर ने रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) को लेकर बात की और कहा कि, ":मैंने अपने करियर में की खिलाड़ियों को देखा है लेकिन रयान टेन डोशेट ऐसे खिलाड़ी हैं जो सही मायने में मेरे लिए एक परफेक्ट टीम मैन हैं."
गंभीर ने कहा, " जब मैं निस्वार्थता के बारे में बात करता हूं, तो मैंने अपने करियर के 42 सालों में यह पहले कभी नहीं कहा. और यह मैं कब से कहना चाहता था. सबसे महान टीम मैन जिसके साथ मैंने खेला है, सबसे निस्वार्थ इंसान, ऐसा व्यक्ति जिसके लिए मैं गोली खा सकता हूं, ऐसा व्यक्ति जिस पर मैं जीवन भर भरोसा कर सकता हूं, और मैं आपको यह इसलिए बता सकता हूं क्योंकि 2011 में केकेआर के कप्तान के रूप में मेरा पहला गेम था."
गंभीर ने खुलासा किया, "हमारे पास केवल चार विदेशी खिलाड़ी थे, और इस आदमी ने 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, और हम उस खेल में केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ गए थे, और वह उस खेल में ड्रिंक ला रहा था और उसके चेहरे पर कोई निराशा नहीं थी..उसमें मुझे निःस्वार्थता सिखाई.. वो रयान टेन डोशेट हैं. ये वे लोग हैं जिनके चलते मैं सफल कप्तान बन सका."
🚨🥹 Emotional Speech by Kolkata Knight Riders Mentor Gautam Gambhir.
— KKR Vibe (@KnightsVibe) March 18, 2024
Mentions what this franchise means to him and the three men Andre Russell, Sunil Narine and Ryan Ten Doeschate.
Goosebumps when he mentioned about Tendo🥹 pic.twitter.com/sdXlZiJ7Es
इसके अलावा इवेंट में गंभीर ने ये भी कहा कि, मैंने केकेआर को नहीं बल्कि केकेआर ने मुझे बनाया है. बता दें कि गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था, 2014 और 2016 में गंभीर की कप्तानी में केकेआर चैंपियन बना था. अब गंभीर एक बार फिर बतौर मेंटॉर केकेआर टीम में शामिल हो गए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार नए किरदार में गंभीर केकेआर के लिए वही करिश्मा दोहरा पाते हैं या नहीं.
केकेआर की टीम आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद के खिलाफ खेलने वाली है. पिछले सीजन में चोटिल रहे श्रेयस अय्यर इस नए सीजन में केकेआर की कप्तानी करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और बाबर आजम नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, मिस्बाह उल हक ने बताया
यह भी पढ़ें: "IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब
KKR Full Squad (केकेआर पूरी टीम आईपीएल 2024 IPL 2024)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उल रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, गुस एटिंकसन, मनीष पांडे, केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शाकिब हुसैन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं