विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

"मैंने और धोनी ने नहीं, हरभजन सिंह ने जिताया था..." गंभीर ने 13 साल पुराने IND-PAK मैच को लेकर कही चौंकाने वाली बात

Gautam Gambhir on Harbhajan Singh

"मैंने और धोनी ने नहीं, हरभजन सिंह ने जिताया था..." गंभीर ने 13 साल पुराने  IND-PAK मैच को लेकर कही चौंकाने वाली बात
गौतम गंभीर ने बयान ने मचाई खलबली

Gautam Gambhir on Harbhajan Singh: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakkistan) के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन उस मैच में कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने कई ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे जानकर फैन्स हैरान रह गए हैं. दरअसल, कमेंट्री करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एशिया कप 2010 को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है जो अब  फैन्स के बीच सुर्खियां बन गई है. गंभीर ने एशिया कर 2010 में दांबुला में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बात की और कहा कि, "वह मैच मैंने और धोनी ने  नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने जीता था."

Asia Cup 2023 Pallekele Weather Update: क्या भारत-नेपाल मैच में भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी बात रखते हुए कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था उस मैच को मैंने और धोनी  (MS Dhoni) ने नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने जीताया था. बेशक मेरी और धोनी के बीच पार्टनरशिप हुई थी लेकिन मेरा मानना है कि जो आखिरी रन बनाता है वही मैच जीताता है.उस  मैच में परिस्थिति अच्छी नहीं थी. पाकिस्तान के लिए शोएब अख्तर, अब्दुल रजाक, सईद अजमल जैसे खिलाड़ी थे.'

गौतम गंभीर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर इसको लेकर बात कर रहे हैं. वहीं, दांबुला में साल 2010 में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बात की जाए तो भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया था. उस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 267 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 49.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाकर मैच को जीत लिया था.

मैच में हरभजन सिंह ने नाबाद 11 गेंद पर 15 रन बनाए थे. वहीं, गंभीर ने ओपनिंग करते हुए 83 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान धोनी ने 56 रन बनाए थे. 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हरभजन सिंह ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. 

--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, देखें अपडेट Points Table

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: