
Gautam Gambhir on Harbhajan Singh: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakkistan) के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन उस मैच में कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने कई ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे जानकर फैन्स हैरान रह गए हैं. दरअसल, कमेंट्री करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एशिया कप 2010 को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है जो अब फैन्स के बीच सुर्खियां बन गई है. गंभीर ने एशिया कर 2010 में दांबुला में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बात की और कहा कि, "वह मैच मैंने और धोनी ने नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने जीता था."
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी बात रखते हुए कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था उस मैच को मैंने और धोनी (MS Dhoni) ने नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने जीताया था. बेशक मेरी और धोनी के बीच पार्टनरशिप हुई थी लेकिन मेरा मानना है कि जो आखिरी रन बनाता है वही मैच जीताता है.उस मैच में परिस्थिति अच्छी नहीं थी. पाकिस्तान के लिए शोएब अख्तर, अब्दुल रजाक, सईद अजमल जैसे खिलाड़ी थे.'
Here's the much talked about clip of Gautam Gambhir's commentary last night.
— Vibhor (@dhotedhulwate) September 3, 2023
Gautam Gambhir was the POTM in the 2010 Asia Cup Final between India and Pakistan.
He says “Actually, it wasn't me who won the match for the team. There was a partnership between me and Dhoni, but I… pic.twitter.com/NfwwmN4rMZ
गौतम गंभीर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर इसको लेकर बात कर रहे हैं. वहीं, दांबुला में साल 2010 में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बात की जाए तो भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया था. उस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 267 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 49.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाकर मैच को जीत लिया था.
मैच में हरभजन सिंह ने नाबाद 11 गेंद पर 15 रन बनाए थे. वहीं, गंभीर ने ओपनिंग करते हुए 83 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान धोनी ने 56 रन बनाए थे. 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हरभजन सिंह ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, देखें अपडेट Points Table
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं