कैसा रहेगा मौसम
पालेकल में बारिश की संभावना है. Accuweather के अनुसार, दिन में पल्लेकेले, कैंडी में गरज के साथ बारिश की 89 प्रतिशत संभावना है वहीं, जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा तो बारिश की संभावना कम होती जाएगा. रात के समय वर्षा की लगभग 68% संभावना है.
बारिश से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा
बता दें कि अगर आजके मैच में भी बारिश ने खेल बिगाड़ा तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे. जिसके कारण भारत के 2 अंक हो जाएंगे और वह ग्रुप A में पाकिस्तान के साथ सुपर 4 में पहुंचने में सफल हो जाएगा. वहीं, नेपाल को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यदि यह मैच रद्द होगा तो उसके पास एक अंक ही होंगे. पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और नेपाल के बीच मैच खेला जा रहा है.
टीम इस प्रकार हैं: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद.
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगा.