
Gautam Gambhir on Cristiano Ronaldo Or Lionel Messi: गौतम गंभीर अपने अलग तरह के राय के लिए जाने जाते हैं. गंभीर किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं तो वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. अब एक बार फिर गंभीर ने कुछ ऐसा कहा है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, पूरी दुनिया में फुटबॉलर मेसी और रोनाल्डो का बोलबाला है. फैन्स मेसी या रोनाल्डो दोनों में से किसी एक को अपना फेवरेट मानते ही हैं लेकिन वहीं, गंभीर ने अपने फेवरेट फुटबॉलर को लेकर जो जवाब दिया है उसने खलबली मचा दी है. दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि "मेसी या रोनाल्डो, में से आपका फेवरेट फुटबॉलर कौन है," तो इस सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा, "इनमें से कोई नहीं, लेकिन मैं मार्कस रैशफोर्ड के साथ जाउंगा" ,गंभीर का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Q - Ronaldo or Messi?
— Cricketopia (@CricketopiaCom) December 10, 2023
Gambhir - None 😂😂👇🏽👇🏽
pic.twitter.com/VSFgM8x0es
हाल के दिनों में गंभीर काफी सुर्खियों में रहे हैं. पिछले दिनों गंभीर और श्रीसंत के साथ बीच मैदान पर बहसबाजी हो गई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके गंभीर की आलोचना भी की थी और कहा था कि बहसबाजी करते वक्त उन्होंने मुझे 'फिक्सर' कहा था.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: इस वजह से दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंचे दीपक चाहर, सीरीज में खेलना संदिग्ध
इसके अलावा उन बातों को लेकर भी लगातार आलोचना करते रहते हैं, जिसमें कहा जाता है कि 2011 का वर्ल्ड कप धोनी ने जीताया था. गंभीर कई बार कहते आए हैं कि 2011 वर्ल्ड कप जीताने का असली हकदार धोनी नहीं बल्कि युवराज सिंह थे. युवी को वो सम्मान नहीं मिला है जिसके वो हकदार थे.
वहीं, गंभीर ने खिलाड़ियों के PR एजेंसी को लेकर भी अपनी बात रखी थी. और कहा कि, किसी भी खिलाड़ी को पॉपुलर बनाने का अहम किरदार खिलाड़ियों के PR करते हैं. शायद युवी के पास उस समय उतना अच्छा PR नहीं था जिसके कारण ही उनको जो ख्याति मिलनी चाहिए थी उसमें वो चूक गए. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के सीरीज के दौरान गंभीर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं