विज्ञापन
This Article is From May 15, 2014

गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस पर जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया

गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस पर जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया
कटक:

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियन्स पर अपनी टीम की छह विकेट से जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया, जिन्होंने मौजूदा चैंपियन टीम को कम स्कोर पर रोका।

गंभीर ने मैच के बाद कहा, इससे हमारी टीम के जज्बे का पता चलता है। खिलाड़ियों ने अभियान पटरी पर लाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा, टॉस जीतना अच्छा रहा और उसके बाद गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 140 रन पर रोका। नारायण ने फिर से शानदार गेंदबाजी की। वह रहस्यमयी गेंदबाज है और हम भाग्यशाली हैं, जो हमारे पास उस जैसा गेंदबाज है।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 141 रन बनाए। केकेआर ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। उसकी तरफ से रोबिन उथप्पा ने 80 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उथप्पा ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ समय में अभ्यास में घंटों बिताए, जिसका उन्हें सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं अपने कौशल को निखारने पर भी काम कर रहा हूं। मैं अपने सही तकनीक से खेल रहा हूं। यह अभ्यास में कई घंटे बिताने का परिणाम है। उथप्पा अभ्यास के दौरान पैट कमिन्स की गेंद पर चोटिल हो गए थे और उन्होंने कहा कि सहयोगी स्टाफ की मेहनत से ही वह आज खेल पाए। उन्होंने कहा, कल कमिन्स की गेंद मेरे टखने में लग गई थी। यदि आज मैं खेल पाया तो इसका श्रेय मेरे स्टाफ को जाता है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था फिर भी उनकी टीम ने 20 रन कम बनाए।
उन्होंने कहा, इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। लेकिन हमने 20 रन कम बनाए। इस मैदान पर 140 रन के योग का बचाव करना आसान नहीं था। आपको मैच जीतने के लिए लगातार 170 रन से अधिक का योग बनाना होगा। रोहित ने स्वीकार किया कि उनके गेंदबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आगामी मैचों में स्टार गेंदबाज लेसिथ मालिंगा की जगह दूसरे गेंदबाजों को आजमाने के भी संकेत दिए। मुंबई के कप्तान ने कहा, हम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन लगातार एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हमारे पास (मालिंगा का स्थान लेने के लिए) जोस हेजेलवुड, मर्चेंट डि लेंगे और कृशमार सैंटोंकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस, रोबिन उत्थपा, गौतम गंभीर, Kolkata Knight Riders, Gautam Gambhir, Robin Uthappa, Mumbai Indians
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com