विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

ऐसा आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं किया होगा! बिना शॉट खेले फील्डरों की लगवाई दौड़, गेंदबाज का आ गया गुस्सा, देखिए VIDEO

अब आप सोच रहे होंगे कि बिना शॉट खेले कैसे कोई बल्लेबाज फील्डरों की दौड़ लगवा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था.

ऐसा आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं किया होगा! बिना शॉट खेले फील्डरों की लगवाई दौड़, गेंदबाज का आ गया गुस्सा, देखिए VIDEO
बल्लेबाज ने बिना गेंद खेले फील्डिंग टीम की खूब दौड़ लगवाई.
नई दिल्ली:

क्रिकेट वैसे तो जनटलमैन खेल माना जाता है कि लेकिन कई बार इसमें ऐसी घटना देखने को मिलती है जो देखने वाले को हंसने पर मजबूर कर देती है. हाल ही में चल रहे मलेशियाई क्रिकेट बोर्ड टी20 क्लब इनविटेशन 2022 टूर्नामेंट में एक मजेदार वाकया हुआ. रॉयल वॉरियर्स और केएल स्टार्स के बीच मैच के दौरान एक बल्लेबाज ने सभी का दिमाग घुमा दिया. बल्लेबाज ने बिना गेंद खेले फील्डिंग टीम की खूब दौड़ लगवाई. 

यह पढ़ें- पाकिस्तान के सोहैल तनवीर से हर्षल पटेल तक, देखिए आईपीएल इतिहास के सभी पर्पल कैप होल्डर्स की पूरी लिस्ट

अब आप सोच रहे होंगे कि बिना शॉट खेले कैसे कोई बल्लेबाज फील्डरों की दौड़ लगवा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था. एक बैटर ने बल्लेबाजी के लिए आने के बाद गेंदबाज समेत सभी को चौंका दिया और दो बार अपना गार्ड चेंज किया. शुरू में देखने से ऐसा लग रहा था कि ये बल्लेबाज बाएं हाथ का खिलाड़ी है और उसे अपना  गार्ड लेते देख सभी फील्डरों ने अपनी फील्डिंग की जगह चेंज कर ली. जब सभी फील्डर दौड़ कर दूसरी तरफ चले गए तो बल्लेबाजी ने  दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए अपना गार्ड लेने लगे. यह देख गेंदबाज भी अपना गुस्सा जाहिर करने लगा. सभी फील्डर फिर से दौड़कर पहले वाली जगह  पर आए. 

यह भी पढ़ें- फैंस का इंतजार हुआ खत्म, विराट कोहली पहुंचे RCB के कैंप में, देखिए ताजा तस्वीरें

ऐसा क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम ही देखने को मिलता है कि बल्लेबाज इस तरह से सभी को कंफ्यूज करे, ट्विटर पर इस वीडियो के लिए लोगों का जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि फील्डिंग में साइड चेंज करने से पहले बल्लेबाज का थाई गार्ड जरूर देख लेना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये एक अनऑर्थोडोक्स बल्लेबाज है. 

आपको बता दें कि बल्लेबाज, हंदरजीत सिंह ने अर्धशतक बनाया,  मलेशियाई क्रिकेट बोर्ड टी20 क्लब इनविटेशन 2022 टूर्नामेंट के इस मैच में पहले वारियर्स ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 125 रन बनाए, जवाब में, स्टार्स को 74 रनों पर ढेर कर दिया गया क्योंकि सैयद अजीज ने 15 रन देकर छह विकेट लिए. रॉयल वॉरियर्स वर्तमान में ग्लोबल स्टार्स के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जो बेहतर रन रेट के आधार पर आगे है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com