विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, विराट कोहली पहुंचे RCB के कैंप में, देखिए ताजा तस्वीरें

पिछले सीजन में, RCB प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन फ्रैंचाइज़ी फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं रही.  2021 यूएई लेग के दौरान, कोहली (Virat Kohli) ने घोषणा की थी कि वह 2022 सीज़न से फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व नहीं करेंगे.

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, विराट कोहली पहुंचे RCB के कैंप में, देखिए ताजा तस्वीरें
विराट कोहली आईपीएल में अपनी टीम के साथ जुड़े
नई दिल्ली:

भारत में हर क्रिकेट फैन को इंताजर था कि आखिर कब विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. सोमवार को आखिरकार वो दिन आ ही गया जब विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल (IPL 2022) की अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं. पिछले 9 साल से टीम की कप्तानी संभाल रहे विराट इस बार सिर्फ एक बल्लेबाज के  रूप में टीम के  साथ जुड़ने वाले हैं.  उन्होंने कप्तानी से अपना नाम वापस ले लिया था. विराट के बाद फाफ डु प्लेसी को आरसीबी का कप्तान बनाया गया है. 

यह पढ़ें- इस वजह से तब मैं वॉर्न को निहार रहा था, हरभजन ने याद किए दिग्गज स्पिनर के साथ यादगार पल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगी.  आरसीबी को अभी आईपीएल का खिताब पहली बार जीतना बाकी है और इस साल फ्रेंचाइजी अपने खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी. टीम 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

पिछले सीजन में, RCB प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन फ्रैंचाइज़ी फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं रही.  2021 यूएई लेग के दौरान, कोहली (Virat Kohli) ने घोषणा की थी कि वह 2022 सीज़न से फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व नहीं करेंगे. कोहली को मेगा नीलामी से पहले आरसीबी द्वारा रिटेन किया था और पिछले कुछ वर्षों में, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बार-बार इस बारे में बात की है कि फ्रेंचाइजी उनके लिए खास क्यों है. कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही टीम के साथ हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: पहले मैच से पहले धोनी ने कप्तान धोनी ने नए ऑलराउंडर को बताया चेन्नई का एजेंडा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम: विराट कोहली(Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, फाफ डु प्लेसिस, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड , जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, लवनिथ सिसोदिया, डेविड विली

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com