विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

पाकिस्तान के सोहैल तनवीर से हर्षल पटेल तक, देखिए आईपीएल इतिहास के सभी पर्पल कैप होल्डर्स की पूरी लिस्ट

किन गेंदबाजों के लिए पिच के हिसाब से क्या तैयारी करवानी इन सब बातों के समीकरण भारत में खेले जाने के कारण बदल जाता है. चलिए आपको बतातें हैं अभी तक आईपीएल में कौन से गेंदबाजों के नाम पर्पल  कैप (सबसे ज्यादा विकेट) रही है. 

पाकिस्तान के सोहैल तनवीर से हर्षल पटेल तक, देखिए आईपीएल इतिहास के सभी पर्पल कैप होल्डर्स की पूरी लिस्ट
आईपीएल (IPL) इतिहास के सभी पर्पल कैप विजेताओं पर एक नजर में
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) अब बस शुरू ही होने वाली है और क्रिकेट की गलियों में अब सिर्फ आईपीएल की बातें हो रही हैं.  भारतीय प्रशंसक इस बात से विशेष रूप से खुश होंगे कि यह टूर्नामेंट इस बार भारत में कोविड चिंताओं के कारण विदेशों में आयोजित होने के बाद इस बार अपने देश में हो रहा है. भारत में खेलने के कारण पिच और खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन पर भी टीम मैनेजमेंट को पूरा ध्यान रखन होगा. किन गेंदबाजों के लिए पिच के हिसाब से क्या तैयारी करवानी इन सब बातों के समीकरण भारत में खेले जाने के कारण बदल जाता है. चलिए आपको बतातें हैं अभी तक आईपीएल में कौन से गेंदबाजों के नाम पर्पल  कैप (सबसे ज्यादा विकेट) रही है. 

यह पढ़ें- फैंस का इंतजार हुआ खत्म, विराट कोहली पहुंचे RCB के कैंप में, देखिए ताजा तस्वीरें

आईपीएल (IPL) इतिहास के सभी पर्पल कैप विजेताओं पर एक नजर:

सोहेल तनवीर (2008) - आईपीएल के उद्घाटन सत्र में, राजस्थान रॉयल के तनवीर ने केवल 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने के लिए सभी का ध्यान आकर्षित किया था. 

आरपी सिंह (2009) - डेक्कन चार्जर्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. 

प्रज्ञान ओझा (2010) - स्पिनर प्रज्ञान ने सभी आलोचकों को गलत साबित कर दिया था जब उन्होंने 16 आईपीएल मैचों में 21 विकेट लिए और पर्पल कैप जीतने वाले पहले स्पिनर बने. उन्होंने तब डेक्कन चार्जर्स फ्रैंचाइज़ी का प्रतिनिधित्व किया था.

लसिथ मलिंगा (2011) - 16 मैचों में 28 विकेट लेने के बाद, मलिंगा ने 2011 में एक सीज़न में सर्वकालिक शीर्ष विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए क्रिकेट फैंस के हीरो बन गए थे. ेे

मोर्ने मोर्कल (2012) - दक्षिण अफ्रीका के लंबी हाइट के पूर्व गेंदबाज ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 16 मैचों में 18.12 की औसत से 25 विकेट लिए और टूर्नामेंट में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. 

ड्वेन ब्रावो (2013) - चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने मलिंगा के 28 विकेट के आईपीएल रिकॉर्ड को तोड़ दिया जब उन्होंने 2013 सीज़न में 18 आईपीएल मैचों में 32 विकेट लिए थे. 

मोहित शर्मा (2014) - सभी को आश्चर्यचकित करने के लिए, मोहित शर्मा आईपीएल 2014 में क्रैक करने के लिए एक मुश्किल पहेली बने. उन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट हासिल की थीं. 

ड्वेन ब्रावो (2015) - पहले ही एक बार पर्पल कैप जीतने के बाद, ब्रावो ने केवल एक सीज़न के अंतराल के बाद अपना दूसरा स्थान हासिल किया, क्योंकि वह 16.38 पर 26 विकेट लेकर गेंदबाजी में पहले स्थान पर थे. 

भुवनेश्वर कुमार (2016) - सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की और पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को लुभाने के लिए गति में स्मार्ट बदलावों का इस्तेमाल किया. वह 2016 में 17 मैचों में 23 विकेट लेकर अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे.

भुवनेश्वर कुमार (2017) - भुवनेश्वर पिछले सीज़न में पर्पल कैप हासिल करने के बाद नहीं रुके क्योंकि उन्होंने गेंद के साथ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और आईपीएल क्रिकेट में लगातार पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज बने. उन्होंने 2017 में 14 मैचों में 26 विकेट हासिल किए थे. 

एंड्रयू टाय (2018) - ऑस्ट्रेलिया के टाई ने पर्पल कैप पर भुवनेश्वर के दबदबे को तोड़ा,  क्योंकि वह 14 मैचों में 24 विकेट लेकर विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर रहे. 

इमरान ताहिर (2019) - चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर 2019 संस्करण में 17 मैचों में 26 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे आगे रहे. 

कगिसो रबाडा (2020) - स्टार तेज गेंदबाज रबाडा ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए तेज गेंदबाजी करके शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जहां उन्होंने 17 मैचों में 30 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना सीजन खत्म किया. 

हर्षल पटेल (2021) - पर्पल कैप धारकों की सूची के सबसे आश्चर्यजनक नामों में से एक 2021 में आया जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल ने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था. 

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com