1975 से लेकर 2023 तक: कौन बना विजेता, किसने जीता मैन ऑफ द टूर्नामेंट, यहां देखें पूरा लेख़ा -जोख़ा

विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने 700 से अधिक रन बनाए और उन्हें टूर्नामेंट का मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. फाइनल में ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली थी और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

1975 से लेकर 2023 तक: कौन बना विजेता, किसने जीता मैन ऑफ द टूर्नामेंट, यहां देखें पूरा लेख़ा -जोख़ा

अब तक के सभी वन-डे वर्ल्ड कप फ़ाइनल क़ा लेख़ा -जोख़ा

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और दो बार छोड़ दें तो कंगारू टीम छह बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है. वहीं भारत ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई थी. भारत को साल 2003 के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत के पास इस हार का बदला लेकर तीसरी बार खिताब जीतेने का बेहतरीन मौका था, लेकिन टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाई.  वनडे विश्व कप की शुरुआत से पहले भारत को खिताब का प्रवल दावेदार माना जा रहा था. भारत ने टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लीग स्टेज के अपने सभी मुकाबले जीते थे  और टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था.  विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने 765 से अधिक रन बनाए और उन्हें टूर्नामेंट का मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. फाइनल में ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली थी और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

कौन कितनी बार, कब-कब पहुंचा फ़ाइनल में...


ऑस्ट्रेलिया - 8 बार (1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023)
भारत - 4 बार (1983, 2003, 2011, 2023)
इंग्लैण्ड - 4 बार (1979, 1987, 1992, 2019)
वेस्ट इंडीज़ - 3 बार (1975, 1979, 1983)
श्रीलंका - 3 बार (1996, 2007, 2011)
पाकिस्तान - 2 बार (1992, 1999)
न्यूज़ीलैण्ड - 2 बार (2015, 2019)
दक्षिण अफ़्रीका - 0 बार
बांग्लादेश - 0 बार

अब तक के सभी वन-डे वर्ल्ड कप फ़ाइनल क़ा लेख़ा -जोख़ा

1987- आस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर को उनकी टीम ने ईडन गार्डंस पर कंधे पर बिठाया.  पहली बार विश्व कप 60 की बजाय प्रति टीम 50 ओवरों का रहा. चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण में हैट्रिक लगाई. ग्रुप चरण में कई मुकाबले काफी करीबी रहे. पाकिस्तान ने श्रीलंका को 15 रन से हराया , आस्ट्रेलिया ने भारत को एक रन से , न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को तीन रन से मात दी.

1999- आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फाइनल में आठ विकेट से हराया. शेन वॉर्न ने फाइनल में चार विकेट लिये और पाकिस्तानी टीम 132 रन पर आउट हो गई. आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. आस्ट्रेलिया ने 1987 के बाद पहला विश्व कप जीता.

2003- आस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 125 रन से हराया. पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही आस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को एकतरफा मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया.

2007- आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 53 रन से हराया. बारबाडोस में बारिश से बाधित फाइनल में आस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार खिताब जीता. एडम गिलक्रिस्ट ने 149 रन बनाये जो विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च स्कोर है.

2015- आस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया. ब्रेंडन मैकुलम की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा लेकिन मिचेल स्टार्क की यॉर्कर पर तीसरी ही गेंद पर उनका विकेट गिरने से न्यूजीलैंड की हार लगभग तय हो गई.

2023- भारत ने टूर्नामेंट के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया पूरे लीग स्टेज के दौरान अपराजय रही और टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम रही जो विश्व कप में शुरुआत के लगातार दो मैच हारी. लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रिंकू सिंह, ऋतुराज समेत खिलाड़ियों को भी मिली जगह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें: जानिए कौन है वो फैन जिसने फाइनल में खड़ा किया था 'हंगामा', विराट कोहली से मिलने के लिए घुसा था मैदान में