
तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंका के लिए 87 टेस्ट, 330 वनडे और 80 टी20 मैच खेले (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिंदा राजपक्षे की पार्टी में शामिल हुए तिलकरत्ने दिलशान
कलुतारा जिले की संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे दिलशान
श्रीलंका के लिए 87 टेस्ट, 330 वनडे और 80 टी20 मैच खेले
जानिए, दिलशान ने किस कारण खेलना शुरू किया 'दिलस्कूप' जो बाद में बना उनकी पहचान..
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर 1976 को कलुतारा में जन्मे दिलशान ने श्रीलंका के लिए 87 टेस्ट, 330 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40.98 के औसत से 5492 रन बनाए जिसमें 193 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. दिलशान के नाम टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक हैं.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 39.27 के औसत से 10, 290 रन बनाए जिसमें 22 शतक शामिल हैं. नाबाद 161 रन वनडे में तिलकरत्ने दिलशान का सर्वोच्च स्कोर है. टी20 इंटरनेशनल में दिलशान में 1889 रन बनाए जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे. गेंदबाजी में भी दिलशान श्रीलंका के लिए उपयोगी साबित होते थे. अपनी ऑफ ब्रेक बॉलिंग से उन्होंने टेस्ट में 39, वनडे में 106 और टी20 इंटरनेशनल में 9 विकेट हासिल किए. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं