विज्ञापन

"धोनी और कोहली ने करियर बर्बाद कर दिया..", भारतीय दिग्गज के खुलासे ने मचाया हड़कंप

MS Dhoni- Virat Kohli, अमित मिश्रा ने धोनी और कोहली को लेकर बड़े खुलासे किए हैं और उनके करियर का लंबा न चल पाने के पीछे दोनों खिलाड़ियों को दोषी बताया है.

"धोनी और कोहली ने करियर बर्बाद कर दिया..",  भारतीय दिग्गज के खुलासे ने मचाया हड़कंप
MS Dhoni- Virat Kohli

Amit Mishra on Kohli and Dhoni: भारत के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने धोनी और कोहली को लेकर बड़े खुलासे किए हैं और उनके करियर का लंबा न चल पाने के पीछे दोनों खिलाड़ियों को दोषी बताया है. पत्रकार  शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में अमित मिश्रा ने अपने करियर को लेकर बात की और कहा कि टीम में आपका चयन अपकी क्षमता के साथ-साथ पसंद किए जाने पर भी निर्भर है. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा, " टीम के चयन में सिर्फ़ खेलने की क्षमता नहीं, बल्कि पसंद किए जाने को बहुत ज़्यादा प्राथमिकता दी जाती है. सिर्फ़ क्रिकेट पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन करना ही काफ़ी नहीं है. आख़िरकार कप्तान ही प्लेइंग इलेवन तय करता है. एमएस धोनी के साथ मेरे अच्छे संबंध थे, लेकिन जब मैंने दो बार पूछा कि मुझे क्यों नहीं चुना जा रहा है, तो उन्होंने बताया कि मैं टीम के संयोजन में फ़िट नहीं बैठता. मुझे बताया गया कि मुझे आराम दिया जाएगा, हालाकि मैंने इसके लिए अनुरोध भी नहीं किया था. उस समय तक मैंने 10 टेस्ट मैच भी नहीं खेले थे, इसलिए मुझे ब्रेक मांगने का कोई कारण नहीं लगा."

Latest and Breaking News on NDTV

अमित मिश्रा ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं धोनी के फ़ैसले पर सवाल उठाने की स्थिति में नहीं था. मैंने कोच से पूछा, जिन्होंने मुझे सीधे धोनी से बात करने के लिए कहा, लेकिन मुझे लगा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता. जब मैंने कोच से फिर से पूछा, तो उन्होंने बस इतना कहा कि वे मुझे आराम दे रहे हैं." 

इसके अलावा अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर भी बात की और कहा, "आईपीएल के दौरान, हमारा सामना आरसीबी से हुआ. मैंने टीम प्रबंधन से मेरे करियर की संभावनाओं के बारे में स्पष्टता मांगी. उन्होंने कहा कि वे इस पर विचार करेंगे और मुझसे संपर्क करेंगे. 2016 श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम में मेरी वापसी में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई थी. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और टीम को एक लेग स्पिनर की जरूरत थी जो श्रीलंकाई परिस्थितियों में प्रभावी हो सके. जब मैं टीम में वापस आया, तो कोहली ने मुझसे कहा कि वह चाहते हैं कि मैं उनके साथ व्यक्तिगत रूप से ट्रेंनिंग करूं."

मिश्रा ने आगे कहा, "मैंने समझाया कि मैं उनकी तरह ट्रेनिंग नहीं कर सकता हूं, लेकिन मैं उनके द्वारा सुझाए गए किसी भी अन्य ट्रेनिंग को करने के लिए तैयार हूं. हालांकि, जब मैंने बाद में कोहली से अपने भविष्य के बारे में फिर से पूछा, तो मुझे कभी भी स्पष्ट जवाब नहीं मिला. मैंने उन्हें मैसेज भी किया, लेकिन उन्होंने केवल संदेश पढ़ा और कहा कि वह मुझसे संपर्क करेंगे, जो उन्होंने कभी नहीं किया."

अमित मिश्रा ने अपने 22 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 76 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. वहीं, 36 वनडे मैच में मिश्रा ने 64 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. वहीं, 10 टी20 इंटरनेशनल में अमित मिश्रा ने 16 विकेट चटकाए हैं.  मिश्रा जी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: अब इस बल्लेबाज ने शतक के साथ अय्यर को मुश्किल में डाला, मुंबई इंडियंस को भी दी बड़ी टेंशन
"धोनी और कोहली ने करियर बर्बाद कर दिया..",  भारतीय दिग्गज के खुलासे ने मचाया हड़कंप
Manav Suthar Excellent Bowling Took 5 wicket haul in Anantapur after 18 years India C vs India D Duleep Trophy 2024
Next Article
'18 साल में हुआ पहली बार', जानें कौन है वह अनजान गेंदबाज, जिसने रच दिया इतिहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com