विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बने लालचंद राजपूत, इंजमाम की जगह लेंगे

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बने लालचंद राजपूत, इंजमाम की जगह लेंगे
लालचंद राजपूत की फाइल तस्वीर
काबुल: पूर्व भारतीय बल्लेबाज लालचंद राजपूत को शनिवार को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की जगह लेंगे, जिन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था।

राजपूत के नाम की सिफारिश बीसीसीआई ने की थी। उन्होंने इस पद के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और वेस्टइंडीज के कोरी कोलीमोर को पछाड़ा।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष दानिश नसीमुल्लाह ने एक बयान में कहा, 'राजपूत भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को भी कोचिंग दे चुके हैं। उनका अनुभव अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।'

उन्होंने कहा, 'राजपूत तकनीकी और पेशेवर रूप से क्रिकेट के मजबूत कोच हैं। मुझे यकीन है कि अफगान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ उनकी मौजूदगी से टीम को फायदा होगा। वह स्कॉटलैंड, आयरलैंड और नीदरलैंड के दौरे के लिए टीम से जुड़ेंगे।'

नसीमुल्लाह ने बताया कि एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी पद के लिए आवेदन किया था। राजपूत और कैफ दोनों को अंतिम दौर के साक्षात्कार के लिए चुना गया था, लेकिन चयन समिति ने राजपूत को चुना।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालचंद राजपूत, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, अफगानिस्तान कोच, मोहम्मद कैफ, इंजमाम उल हक, Lalchand Rajput, Afghanistan Cricket Team, Afghanistan Coach