विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कप्तानी के इस फॉर्मूले का किया समर्थन

भारत के लिये 80 टेस्ट खेल चुके शास्त्री ने कोहली से अपने संबंधों के बारे में कहा,‘हम दोनों काफी आक्रामक हैं और जीत के लिये ही खेलना चाहते हैं.

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कप्तानी के इस फॉर्मूले का किया समर्थन
पूर्व कोच रवि शास्त्री
मुंबई:

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट में अलग -अलग कप्तान रखने का समर्थन करते हुए कहा कि यही सही तरीका है. विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं जबकि रोहित शर्मा टी20 और वनडे टीम के कप्तान बनाये गए हैं. शास्त्री ने ‘स्टार स्पोटर्स ' के शो ‘ बोल्डएंड ब्रेव: द शास्त्री वे 'में कहा,‘मुझे लगता है कि यह तरीका सही है. यह विराट और रोहित दोनों के लिये अच्छा होगा क्योंकि पता नहीं है कि कब तक बायो बबल की जिंदगी जीनी पड़ेगी. एक व्यक्ति अकेले नहीं संभाल सकता. यह आसान नहीं है.'

यह भी पढ़ें: पिच पर नागिन की तरह बलखा रही थी एंडरसन की गेंद, बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर का भी हुआ यह हाल, Video

शास्त्री ने कहा कि वह रोहित को बतौर सलामी बल्लेबाज स्थापित करना चाहते थे. उन्होंने कहा ,‘मैं जो करना चाहता था, वह मेरे दिमाग में साफ था. मुझे लगता था कि बतौर बल्लेबाज उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करा सका तो एक कोच के तौर पर यह मेरी नाकामी होगी क्योंकि वह अपार प्रतिभाशाली है.'

यह भी पढ़ें:  'द एशेज' पर छाया कोरोना का साया, इंग्लिश टीम के चार सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव

भारत के लिये 80 टेस्ट खेल चुके शास्त्री ने कोहली से अपने संबंधों के बारे में कहा,‘हम दोनों काफी आक्रामक हैं और जीत के लिये ही खेलना चाहते हैं. हमें बहुत जल्दी अहसास हुआ कि जीतने के लिये 20 विकेट लेने होते हैं और हमने आक्रामक तथा निर्भीक क्रिकेट खेलने का फैसला किया.' उन्होंने कहा,‘इसमें कई बार हार भी मिलती है लेकिन एक बार पड़ जाये तो यह आदत संक्रामक है.'

VIDEO: राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com