विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

'द एशेज' पर छाया कोरोना का साया, इंग्लिश टीम के चार सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 'द एशेज' से एक बेहद बुरी खबर निकलकर सामने आई है.

'द एशेज' पर छाया कोरोना का साया, इंग्लिश टीम के चार सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 'द एशेज' से एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का तीसरा महत्वपूर्ण मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले के दूसरे दिन के खेल से पहले इंग्लिश टीम के चार सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सदस्यों में दो शख्स स्पोर्ट स्टाफ और दो खिलाड़ियों के परिवार से हैं. 

फिलहाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं इस खबर की पुष्टि होने के बाद इंग्लिश खेमे के सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है. इस टेस्ट में सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

जेम्स एंडरसन की खतरनाक इनस्विंग गेंद पर गच्चा खा गए स्टीव स्मिथ, हुए बोल्ड, देखें Video

बता दें कोरोना महामारी का असर केवल इंग्लिश टीम पर ही नहीं देखा जा रहा है. हाल ही में एशेज सीरीज के प्रसारण चैनल का एक स्टाफ भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस भी हाल ही में संदिग्ध अवस्था में पाए गए थे. 

दरअसल दूसरे टेस्ट से पूर्व पैट कमिंस डिनर के दौरान एक कोरोना संक्रमित शख्स के काफी करीब आ गए थे. इसके पश्चात् उन्हें जैसी ही इस खबर की भनक लगी उन्होंने तुरन्त इस खबर की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दी. 

पिच पर नागिन की तरह बलखा रही थी एंडरसन की गेंद, बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर का भी हुआ यह हाल, देखें Video

बोर्ड ने भी सक्रियता दिखाते हुए तुंरत उनका कोरोना जांच करवाया जिसमें उनका रिपोर्ट नकारात्मक आया. इसके बावजूद उन्हें ऐतिहात के तौर पर निर्धारित दिनों के लिए पृथकवास में रहना पड़ा. फिलहाल वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और तीसरे मुकाबले में टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com