विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2021

पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल ने बीसीसीआई और विराट विवाद में दी यह सलाह

विवाद के बीच भारतीय टीम शुक्रवार को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने शुक्रवार को जोहानेसबर्ग पहुंच गयी है. टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. 

पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल ने बीसीसीआई और विराट विवाद में दी यह सलाह
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली
नयी दिल्ली:

पूर्व तेज गेंदबाज क्रिकेट सलाहकार कमेटी के चेयरमैन मदन लाल ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और विराट कोहली के बीच बड़ी दरार कोई विवाद नहीं है, बल्कि यह दोनों पक्षों के बीच अपनी-अपनी राय का अंतर है. विराट कोहली (Virat Kohli) के बुधवार को किए गए कई खुलासों के बाद यह विवाद एक नए ही मुकाम पर पहुंच गया है, जिसका असर आने वाले दिनों नें कई रूपों में देखने को मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें:   यह दिग्गज बना लखनऊ टीम का कोच, केएल राहुल के भी जुड़ने की उम्मीद

साल 1993 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने कहा कि मैं सोचता हूं कि इसका समाधान बेहतर तरीके से निकल सकता था क्योंकि यह कोई विवाद नहीं है. यहां अंतर दो पक्षों के बीच राय का है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि सौरव ने विराट से क्या कहा था. मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. लेकिन मैं सोचता हूं कि बोर्ड अध्यक्ष होने के नाते सौरव को बाहर आकर इस पर सफायी देनी चाहिए. सौरव का बयान इस मुद्दे को खत्म करेगा. इस समय में सबसे महत्वपूर्ण बात दक्षिण अफ्रीका कौ दौरा और हमें इसी पर ध्यान देने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें:  अब कोच राजकुमार शर्मा ने चेले विराट के बयान पर जतायी हैरानी, बोले कि...

मदन लाल ने कहा कि मैं गावस्कर की इस बात से सहमत हूं कि कोहली को मैनेजमेंट के साथ मुद्दे को स्पष्ट करना चाहिए. यह कोई बड़ा विषय नहीं है. मैं कहूंगा कि सेलेक्टरों को मुद्दे को बेहतर तरीके से नियंत्रित करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इस तरह के विवादों को देखने और रोकने की जम्मेदारी सेलेक्टरों की है.  मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि क्या सेक्टरों ने निर्णय लेने से पहले बात की. बहरहाल, विवाद के बीच भारतीय टीम शुक्रवार को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने शुक्रवार को जोहानेसबर्ग पहुंच गयी है. टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. 

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com