विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी
न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया की जीत
नई दिल्ली: भारत ने न्यूज़ीलैंड को वनडे सीरीज़ में 3-2 से हराया. सीरीज़ के हर मैच से किसी ना किसी खिलाड़ी ने अपनी पहचान बनाई तो किसी ने आलोचकों को क़रारा जवाब दिया. एक नज़र डालते हैं सीरीज़ के ऐसे 5 चेहरों पर जो रहे टीम इंडिया की सीरीज़ जीत के हीरो.

महेंद्र सिंह धोनी (5 मैच 192 रन, 6 कैच, 3 स्टंपिंग)
कप्तानी और बल्लेबाज़ी पर उठे सवालों के साथ भारतीय टीम के वनडे और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न्यूज़ीलैंड के साथ सीरीज़ खेलने मैदान पर उतरे. धोनी ने अपनी बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव कर अपने इरादे साफ़ कर दिए.
 
(महेंद्र सिंह धोनी)

धर्मशाला में 21, दिल्ली में 39 और मोहाली में 80 रन बनाकर धोनी ने आने वाले दिनों में टीम की रणनीति के साथ-साथ अपना रोल भी ज़ाहिर कर दिया. फ़ील्ड में धोनी चुस्त दिखे तो कप्तानी में भी वो दमदार रहे. क़रीब 2 साल बाद धोनी ने धरेलू ज़मीन पर कोई वनडे सीरीज़ जीती और आलोचकों को उनके सवालों के जवाब ख़ुद मिल गए.

विराट कोहली (5 मैच, 358 रन)
देश हो या विदेश... मोहाली हो या वाइज़ेग विराट का बल्ला जब-जब बोलता है, टीम को जीत मिलती है. सीरीज़ के निर्णायक वनडे मैच में भी विराट ने 65 रनों की पारी खेली. पूरी सीरीज़ में विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए और बेस्ट होने का सबूत फिर दिया. विराट ने सीरीज़ के 5 वनडे मैचों में 119.33 की औसत से 358 रन जोड़े.
 
(विराट कोहली की फाइल तस्वीर)

केदार जाधव (5 मैच 90 रन, 6 विकेट)
न्यूज़ीलैंड सीरीज़ केदार जाधव के लिए किसी वरदान से कम नहीं रही. जाधव ने मिले मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाया. धर्मशाला और मोहाली में उन्होंने गेंद से कमाल किया तो दिल्ली में उनके बल्ले का भी रंग देखने को मिला.
 

केदार जाधव (फोटो सौजन्य : बीसीसीआई)

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जाधव ने कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी नहीं की, लेकिन उन्होंने अपनी धीमी गेंदों से कीवी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भरोसे पर खरे उतरे.

हार्दिक पांड्या (4 मैच 45 रन, 4 विकेट)
हार्दिक पांड्या ने धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेला. पहले ही मैच में पांड्या ने 3 विकेट झटके और मैन ऑफ़ द मैच रहे. वहीं, दिल्ली में अपनी 36 रन की पारी से टीम इंडिया को जीत के क़रीब ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला सके.

धोनी-कोहली के साथ हार्दिक पांड्या (फोटो सौजन्य : एएफपी)

ऑल-राउंडर की भूमिका में पांड्या फ़िट दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें लगातार बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाना होगा.

उमेश यादव (5 मैच 25 रन, 8 विकेट)
टेस्ट सीरीज़ में कुछ ख़ास नहीं कर सके उमेश यादव की कहानी वनडे सीरीज़ में पूरी तरह से पलट गई.
 

टीम इंडिया के गेंदबाज उमेश यादव (फोटो सौजन्य : एपी)

उमेश ने अपनी तेज़ी से प्रभावित किया, तो अहम मौक़ों पर कप्तान को विकेट निकाल कर दिए. उमेश ने 5 मैचों में 8 विकेट लिए.

अमित मिश्रा (5 मैच 15 रन, 15 विकेट)
टीम इंडिया के लिए सीरीज़ के असली हीरो रहे अमित मिश्रा. मिश्रा ने सीरीज़ में 15 विकेट झटके. विशाखापत्तनम वनडे में 5 विकेट लेकर मिश्रा मैन ऑफ़ द मैच बने और सीरीज़ में 15 विकेट झटक कर मैन ऑफ़ द सीरीज़ भी रहे.
 

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अमित मिश्रा (फोटो सौजन्य : बीसीसीआई)

33 साल के अमित मिश्रा को भारत के लिए खेलने के कम ही मौक़े मिले हैं, लेकिन जब भी उन्हें मौक़ा मिला उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धोनी, न्यूजीलैंड, भारत बनाम न्यूजीलैंड, अमित मिश्रा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, Mahendra Singh Dhoni, New Zealand, Amit Mishra, Hardik Pandya, Umesh Yadav, Kedra Jadhav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com