सचिन-सौरव की जोड़ी वनडे में ओपनिंग के मामले में टॉप पर है। (फोटो : AFP)
लंबे समय से ओपनिंग की समस्या से जूझ रही टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने अब जाकर राहत पहुंचाई है। दरअसल टीम के पास अंतिम मजबूत ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की रही, लेकिन 2012 में इसके टूटने के बाद हमें उस तरह की शुरुआत नहीं मिल पा रही थी, जैसी कि मिलनी चाहिए थी। पिछले कुछ समय से धवन और रोहित की जोड़ी ने कुछ आस जगाई है।
हाल ही में ही ओपनर शिखर धवन ने कहा है कि वह और रोहित भारत की महान ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की तरह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि वनडे में वर्ल्ड की 5 बेस्ट ओपनिंग जोड़ियां कौन-सी हैं और शिखर-रोहित सूची में किस नंबर पर हैं-
नंबर 1 : सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (1996-2007)
वैसे देखा जाए, तो टीम इंडिया के साथ ओपनिंग जोड़ी की समस्या बहुत पुरानी रही है। सचिन-सौरव की जोड़ी से पहले की खास जोड़ियों में हम सुनील गावस्कर और श्रीकांत का ही नाम ले सकते हैं। इसके बाद तो हमने कई ओपनर आजमाए, लेकिन कोई भी जोड़ी क्लिक नहीं हुई।
नंबर 2 : एडम गिलक्रिस्ट- मैथ्यू हेडन (2001-2008)
नंबर 3 : गॉर्डन ग्रीनिज-डेसमंड हेन्स (1979-1991)
नंबर 4 : वीरेंद्र सहवाग-सचिन तेंदुलकर (2002-2012)
सचिन-सौरव की प्रसिद्ध जोड़ी टूटने के बाद सहवाग ने सचिन का साथ देना शुरू किया। इन दोनों ने 10 साल तक टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की।
नंबर 5 : एडम गिलक्रिस्ट-मार्क वॉ (1998-2002)
अभी 13वें नंबर है रोहित-शिखर की जोड़ी, करना होगा लंबा सफर
टॉप-10 के मामले में दसवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स-ग्रीम स्मिथ (2002-2009) की जोड़ी है। मतलब साफ है कि शिखर और रोहित की जोड़ी अभी टॉप-10 में भी नहीं है। अभी यह जोड़ी 13वें नंबर पर है। ऐसे में सौरव-सचिन तक पहुंचने के लिए इन दोनों को कड़ी मेहनत करनी होगी और निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
बेस्ट के मामले में नंबर वन है जयसूर्या-थरंगा की जोड़ी
यदि वनडे में ओपनिंग जोड़ी की बेस्ट पार्टनरशिप देखी जाए, तो श्रीलंका को सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा की जोड़ी 286 रन के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 282 रन के साथ श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा की जोड़ी है। तीसरे नंबर पर सचिन और सौरव की जोड़ी है, जिसका बेस्ट 258 रन है।
हाल ही में ही ओपनर शिखर धवन ने कहा है कि वह और रोहित भारत की महान ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की तरह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि वनडे में वर्ल्ड की 5 बेस्ट ओपनिंग जोड़ियां कौन-सी हैं और शिखर-रोहित सूची में किस नंबर पर हैं-
नंबर 1 : सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (1996-2007)
वैसे देखा जाए, तो टीम इंडिया के साथ ओपनिंग जोड़ी की समस्या बहुत पुरानी रही है। सचिन-सौरव की जोड़ी से पहले की खास जोड़ियों में हम सुनील गावस्कर और श्रीकांत का ही नाम ले सकते हैं। इसके बाद तो हमने कई ओपनर आजमाए, लेकिन कोई भी जोड़ी क्लिक नहीं हुई।
- सचिन-गांगुली ने 11 साल तक टीम को शुरुआत दी और 6,609 रन जोड़े।
- इनकी जोड़ी 2007 में टूटी। इसके बाद सचिन और सहवाग की जोड़ी ने मोर्चा संभाला।
- यदि इनके बेस्ट प्रदर्शन पर नजर डालें, तो दोनों ने 258 रन की साझेदारी की थी, जो बेस्ट के मामले में तीसरे नंबर पर है।
- सचिन-सौरव ने 21 शतकीय और 23 अर्धशतकीय साझेदारी की।
नंबर 2 : एडम गिलक्रिस्ट- मैथ्यू हेडन (2001-2008)
- ऑस्ट्रेलिया की इस जोड़ी ने सात साल के सफर में 5372 रन जोड़े।
- इनका बेस्ट प्रदर्शन 172 रन रहा।
- इनके बीच 16 शतकीय और 29 अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं।
नंबर 3 : गॉर्डन ग्रीनिज-डेसमंड हेन्स (1979-1991)
- ग्रीनिज और हेन्स की जोड़ी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को काफी लंबे समय तक सेवाएं दीं। यह जोड़ी लगभग 12 साल तक बनी रही।
- दोनों ने वेस्टइंडीज के लिए 5150 रन जोड़े।
- इनका बेस्ट 192 रन रहा।
- दोनों के बीच 15 शतकीय और 24 अर्धशतकीय साझेदारियां रहीं।
नंबर 4 : वीरेंद्र सहवाग-सचिन तेंदुलकर (2002-2012)
सचिन-सौरव की प्रसिद्ध जोड़ी टूटने के बाद सहवाग ने सचिन का साथ देना शुरू किया। इन दोनों ने 10 साल तक टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की।
- दोनों ने टीम इंडिया के लिए पहले विकेट के रूप में 3919 रन बनाए।
- इनकी बेस्ट पार्टनरशिप 182 रन की रही।
- सहवाग-सचिन के बीच 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं।
नंबर 5 : एडम गिलक्रिस्ट-मार्क वॉ (1998-2002)
- इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 4 साल तक सेवाएं दीं। इस बीच दोनों ने 3853 रन जोड़े।
- इनका बेस्ट प्रदर्शन 206 रन रहा।
- दोनों ने 8 शतकीय और 20 अर्धशतकीय साझेदारियां कीं।
अभी 13वें नंबर है रोहित-शिखर की जोड़ी, करना होगा लंबा सफर
टॉप-10 के मामले में दसवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स-ग्रीम स्मिथ (2002-2009) की जोड़ी है। मतलब साफ है कि शिखर और रोहित की जोड़ी अभी टॉप-10 में भी नहीं है। अभी यह जोड़ी 13वें नंबर पर है। ऐसे में सौरव-सचिन तक पहुंचने के लिए इन दोनों को कड़ी मेहनत करनी होगी और निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
- रोहित-शिखर 2013 से ओपनिंग जोड़ी के रूप में 2450 रन जोड़ चुके हैं।
- इनका बेस्ट 178 रन है।
- इनके बीच अब तक 8 शतकीय और 8 अर्धशतकीय साझेदारियां हो चुकी हैं।
बेस्ट के मामले में नंबर वन है जयसूर्या-थरंगा की जोड़ी
यदि वनडे में ओपनिंग जोड़ी की बेस्ट पार्टनरशिप देखी जाए, तो श्रीलंका को सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा की जोड़ी 286 रन के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 282 रन के साथ श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा की जोड़ी है। तीसरे नंबर पर सचिन और सौरव की जोड़ी है, जिसका बेस्ट 258 रन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिखर धवन, रोहित शर्मा, बेस्ट ओपनिंग पेयर, वनडे क्रिकेट, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, शिखर धवन-रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली, वनडे ओपनिंग पेयर, Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, ODI Cricket, Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Best ODI Opening Pair, Best Opening Pair