यह ख़बर 03 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

स्पिनर अहमद नहीं पहनेंगे बीयर के ‘लोगो’ वाली शर्ट : सीए

खास बातें

  • पाकिस्तान में जन्में अहमद जुलाई में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बने थे, इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते के टी-20 मैचों में अपने अंतरराष्ट्रीय आगाज के दौरान उनकी शर्ट पर बीयर ब्रांड का लोगो नहीं था।
सिडनी:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मुस्लिम लेग स्पिनर फवद अहमद का वीबी ब्रांड का बीयर ‘लोगो’ नहीं पहनने का आग्रह मान लिया है।

पाकिस्तान में जन्में अहमद जुलाई में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बने थे, इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते के टी-20 मैचों में अपने अंतरराष्ट्रीय आगाज के दौरान उनकी शर्ट पर बीयर ब्रांड का लोगो नहीं था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी परिचालन महाप्रबंधक माइक मैकेना ने कहा कि इस खिलाड़ी ने जून में ब्रिटेन में ऑस्ट्रेलिया ए दौरे के लिए चुने जाने के बाद यह मुद्दा उठाया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, फवद ने अपने धार्मिक विश्वास के कारण बीयर का लोगो पहनने में असहजता जतायी थी। उन्होंने कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और कार्लटन यूनाईटेड ब्रेवरीज फवद के व्यक्तिगत विश्वास का सम्मान करते हैं और उन्होंने ब्रांड के लोगो के बिना वाली शर्ट पहनने के आग्राह पर सहमति जता दी है।