विज्ञापन

टेस्ट में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज, विराट कोहली इतने नंबर पर, लिस्ट में ये नाम चौंकाने वाला

Fastest to 9000 runs in Tests: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, वो सबसे तेज नहीं हैं. भारत के लिए सबसे तेज 9 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने 176 पारियों में ऐसा किया है.

टेस्ट में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज, विराट कोहली इतने नंबर पर, लिस्ट में ये नाम चौंकाने वाला
India vs New Zealand, Virat Kohli: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के दौरान अपने 9 हजार टेस्ट रन भी पूरे किए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट में अपने 9 हजार रन पूरे किए. विराट कोहली टेस्ट में 9 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर यह कारनामा कर चुके हैं. हालांकि, विराट कोहली को 9 हजार रन तक पहुंचने के मामले में बाकी तीनों भारतीयों से अधिक पारियां लगी. वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें कुमार संगाकारा टॉप पर हैं. वहीं दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ है. टॉप-10 की लिस्ट में राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के नाम शामिल है.

टेस्ट में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीपारीमैच
कुमार संगाकारा172103
स्टीव स्मिथ17499
राहुल द्रविड़176104
 ब्रायन लारा177101
रिकी पोंटिंग177106
महेला जयवर्धने178108
सचिन तेंदुलकर179111
यूनुस खान184103
जैक्स कैलिस188110
सुनील गावस्कर192110


भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे पहले मैच में 9,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. हालांकि, इनमें से कोहली (197) पारी के हिसाब से इस मुकाम तक पहुंचने में सबसे स्लो बल्लेबाज रहे.

35 वर्षीय बल्लेबाज, जिन्होंने अब तक साल 2024 में कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं जड़ा था, ने अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 31वां टेस्ट अर्धशतक लगाया. विराट कोहली इंग्लैंड के जो रूट (12,716 रन) के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. ओवरऑल सूची में वह 18वें स्थान पर हैं.

ग्लेन फिलिप्स ने अंततः कोहली की पारी का अंत 70 रनों पर किया, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था. तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 231/3 था. सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद हैं और भारत पहली पारी में 46 रनों पर ढेर होने के बाद 125 रनों से पीछे है, जो घरेलू मैदान पर उनका न्यूनतम स्कोर है. यशस्वी जायसवाल (35) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (52) के विकेट गिरने के बाद कोहली और सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत ने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, 147 साल के ऐसा करने वाली पहली टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Ind vs Nz: इतनी जीत चाहिए टीम रोहित को WTC फाइल में जगह बनाने के लिए, जानें कितने प्रतिशत हैं आसार, क्या है गणित
टेस्ट में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज, विराट कोहली इतने नंबर पर, लिस्ट में ये नाम चौंकाने वाला
IND vs NZ: "It's not possible..." VVS Laxman big statement on Rohit Sharma's captaincy After Team India 46 All Out
Next Article
IND vs NZ: "यह संभव नहीं है कि..." 46 ऑल-आउट हुई टीम फिर भी लक्ष्मण ने की रोहित शर्मा तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com