
तमन्ना भाटिया इस समय भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. एक्ट्रेस कई भाषाओं में काम कर रही हैं और हर तरह का काम करती हैं, चाहे वह बड़ा पर्दा हो या ओटीटी. तमन्ना क्रिकेटर विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. द लल्लनटॉप को दिए एक हालिया इंटरव्यू में 'आज की रात' की एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग और शादी की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी.
क्या तमन्ना भाटिया ने कभी विराट कोहली को डेट किया है?
तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली के साथ डेटिंग की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया और बताया कि वह उनसे जिंदगी में सिर्फ एक बार मिली थीं. तमन्ना भाटिया ने कहा, "मुझे बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक दिन के लिए मिली थी. शूटिंग के बाद मैं विराट से कभी नहीं मिली. ना मैंने उनसे बात की ना उनसे मिली हूं."
बता दें कि 2010 के दशक में तमन्ना और विराट की एक तस्वीर वायरल हुई थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया था कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि यह एक ऐड शूट के दौरान हुई ऑफीशियल बातचीत थी.
तमन्ना भाटिया ने अब्दुल रज्जाक के साथ शादी की अफवाहों पर बात की
कुछ समय पहले तमन्ना भाटिया की एक तस्वीर इंटरनेट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ वायरल हुई थी. वो उसी ज्वेलरी शॉप में मौजूद थे जहां एक्ट्रेस मौजूद थीं. अफवाहें फैलीं कि दोनों ने शादी कर ली है और अब शादीशुदा हैं. इस पर भाटिया ने कहा, "मजाक मजाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट एक मजेदार जगह है. हां, इंटरनेट के मुताबिक मेरी अब्दुल रज्जाक से कुछ समय के लिए शादी हुई थी."
हंसते हुए, तमन्ना भाटिया ने कैमरे के सामने हाथ जोड़कर कहा, "मुझे माफ करना सर, आपके दो-तीन बच्चे हैं, मुझे नहीं पता आपकी जिंदगी क्या है!" उन्होंने आगे कहा, "यह बहुत शर्मनाक था." उन्होंने खुलासा किया कि यह उस ज्वेलरी शॉप की ओपनिंग सेरेमनी थी जहां वे दोनों मौजूद थे.
बाहुबली एक्ट्रेस ने बताया कि जब मीडिया उन्हें किसी ऐसे शख्स के साथ टैग करता है जिससे उनका कोई कनेक्शन नहीं है, तो उन्हें कैसा लगता है. भाटिया ने कहा, "यह बहुत अजीब है जब कोई भी रिश्ता नहीं होता है और लोग बना देते हैं. लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते. वक्त लगता है आपको यह स्वीकार करना होगा कि आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. जिसको जैसा सोचना है वो वैसा ही सोचेगा. आप सबको बैठकर कंट्रोल नहीं कर सकते"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं