विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2019

इसलिए स्टीव स्मिथ को लेकर GIF पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर को जोफ्रा आर्चर ने कहा 'नॉटी'

इसलिए स्टीव स्मिथ को लेकर GIF पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर को जोफ्रा आर्चर ने कहा 'नॉटी'
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे स्टीव स्मिथ
  • पहले ही टेस्ट में 91 रन देकर पांच विकेट झटके थे जोफ्रा आर्चर ने
  • जेम्स एंडरसन की जगह टीम में शामिल किया गया था आर्चर को
  • स्टीव स्मिथ को चोटिल करने को लेकर आर्चर ने किया था ट्वीट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:

एशेज सीरीज (Ashes) के दूसरे टेस्ट में पर्दापण करने वाले इंग्लैंज (England Cricket team) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इन सुर्खियों में बने हुए हैं. आर्चर ने इस मैच में 91 रन देकर पांच विकेट झटके हैं. इसके अलावा आर्चर ने 95 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डालने के साथ-साथ अपने बाउंसर से भी ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket team) बल्लेबाजों को परेशानी में डाले रखा. उनकी एक बाउंसर से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा था. स्मिथ की जगह खेलने आए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भी उनके शिकार बने. स्मिथ के चोटिल होने के बाद आर्चर को उनकी इस मारक गेंदबाजी के लिए काफी आलोचना झेलने पड़ी. मैच के समाप्त होने के बाद अब आर्चर ने खुद की सफाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है. आर्चर ने ट्विटर पर एक GIF पोस्ट  शेयर करते हुए खुद को बुजुर्ग व्यक्ति की तरह दिखाया, जो अपनी छड़ी के सहारे सोफे से उठकर चलने के लिए संघर्ष कर रहा है. 

टी20 सीरीज के लिए केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट को आराम, टिम साउदी होंगे कप्तान

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की इस पोस्ट के जवाब में एक ट्विटर यूजर ने एक दूसरा  GIF पोस्ट किया. इस पोस्ट में एक बिना गर्दन वाले आदमी को दिखाया गया है. इसके साथ यूजर ने लिखा, 'स्टीव स्मिथ आज सुबह उठते हुए.' यूजर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आर्चर ने लिखा, 'नॉटी.'

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम से बाहर हुए जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर की जगह हुई पक्की

दूसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. मैदान पर आते ही आर्चर ने लाजवाब प्रदर्शन किया और एक के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket team) बल्लेबाज को पवेलियन भेजना शुरू कर दिया. जिन बल्लेबाजों ने क्रीज पर जमने की कोशिश की उन्हें वे अपने बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंदों से परेशान करते रहे. यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इससे पहले बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 251 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे मैच में आर्चर की गेंदों का सामना करना होगा क्योंकि इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने आगामी मैच के लिए टीम में किसी भी तरह का बदलाव करने से इंकार कर दिया है. 

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com