भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका में 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जाने से पहले ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं. उनकी जगह प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने जब से इस बात की घोषणा की है तभी से फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे है. उनके फैंस ने उनके लिए अपनी चिंता जाहिर की है और उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की है.
यह पढ़ें- Sa vs Ind: रनों का सूखा खत्म करने को नए गुरु कांबली की शरण में पहुंचे रहाणे, पंत ने भी किया अभ्यास
एक फैन ने उनके लिए लिखा-जिस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से इतनी मेहनत की, इंग्लैंड दौरे पर भी इतना अच्छा काम किया, अचानक से ऐसी खबर आना सच में दुर्भाग्य पूर्ण है. ये दिल तोड़ने वाली खबर है. उम्मीद है कि वे जल्दी अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उभर जाएंगे.
For someone who spoke so well about the work he put in for the England tour, the process he went through, the success he eventually he had, this must be a heartbreaking development. So unfortunate for Rohit Sharma & also worrying that it's hamstring.#SAVIND
— Vinayakk (@vinayakkm) December 13, 2021
एक और फैन ने लिखा कि बीसीसीआई आपको हर समय टीम में चाहती है लेकिन ये सुनकर बुरा लग रहा है कि आप चोट के चलते पूरी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए बाहर हो गए हैं. प्रियांक पांचाल के लिए खुद को साबित करने का ये शानदार मौका है.
Wishing you a speedy recovery @ImRo45 #Teamindia @BCCI always need you in Test squad but sad To hear that you have been ruled out by Test series against #SouthAfrica
— MD ABDUL RAZZAK (@MOHAMMA68626066) December 13, 2021
Good luck to @PKpanchal9 it's a great chance for him to prove himself how good batsman's he is@BCCI #SAvsIND
एक फैन ने काफी निराश होकर लिखा कि-रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड में टीम इंडिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजी साबित हुए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम करने के बाद साउथ अफ्रीका में एक नई शुरुआत करनी थी. चोट के उनके साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करने के सपने को तोड़ दिया, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे.
Feel sad for @ImRo45 ! He is India's Best Batsmen in England , Rested for Home series against NZ to be in fresh against SA , Looks all set to create magic again in SouthAfrica but untimely injury puts a break to his dream ! Get Well Soon RO ! Hope to see you in ODI's !! @BCCI
— Mohamed Azarudeen (@AmAzar93) December 13, 2021
Feel sad for @ImRo45 ! He is India's Best Batsmen in England , Rested for Home series against NZ to be in fresh against SA , Looks all set to create magic again in SouthAfrica but untimely injury puts a break to his dream ! Get Well Soon RO ! Hope to see you in ODI's !! @BCCI
— Mohamed Azarudeen (@AmAzar93) December 13, 2021
हाल ही में न्यूजीलैंड को रेड-बॉल सीरीज में हराने के बाद, भारत को 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने वाली है. पहला मैच सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाएगा. रोहित को हाल ही में विराट कोहली की जगह टीम इंडिया में फुल टाइम सफेद गेंद वाले कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था. कोहली अभी भी भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में बने हुए हैं, जबकि रोहित को उप-कप्तान के पद साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना था.
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं