
Basit Ali predicts about Champion team: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट अब अब धीरे धीरे नॉकआउट दौर की तरफ चल पड़ा है. ऐसे में दिग्गजों के बयान भी आने शुरू हो गए हैं कि वो कौन सी दो टीमें हैं, जो फाइनल में पहुंचेगीं. और और कौन सी टीम चैंपियन बनने जा रही है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बासित अली ने NDTV के साथ खास बातचीत में बड़ी भविष्यवाणी करते हुए टीम रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता करार दिया. बासित ने साफ-साफ कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में कोई भी टीम भारत के आगे कहीं नहीं ठहरती है और वही चैंपियन बनने जा रही है.
बासित ने दो फाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी करते हुए कहा, "इस समय इंडिया अच्छा खेल रही है. एक ही जगह खेल रही है. उनका स्पिन डिपार्टमेंट अच्छा है और दुबई की पिच भी उनकी मदद कर रहे हैं. वहीं, रोहित और विराट ने टीम को अच्छी मनोदशा में रखा है. हालांकि, हालिया समय में न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन हेड कोच गौतम, रोहित और विराट ने फिर से टीम को अच्छी मनोदशा में ला दिया", बासित बोले, "मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा." वहीं, शो के आखिर में जाते-जाते बासित ने कहा दिया कि इंडिया के सामने कोई भी टीम नहीं ठहरती है और टीम रोहित ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगी."
एक सवाल के जवाब में बासित ने कहा, "आज की पाकिस्तान टीम में एक-दो ही खिलाड़ी हैं. इन्हें छोड़कर बाकी सभी कच्चे खिलाड़ी हैं", उन्होंने कहा, "आपकी जो बी टीम है, जिसमें रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा हैं, वो टीम हमारी टीम को हरा देगी क्योंकि आज पाकिस्तान टीम में "व्यक्तिगत खेल" ज्यादा खेला जा रहा है कि मैं अपने पचास कर लूं. मैं अपने 30-40 कर लूं. तीन विकेट ले लूं. क्रिकेट व्यक्तिगत नहीं, बल्कि टीम खेल होता है."
बासित अली ने केएल राहुल का उदाहरण देते हुए कहा, "अभी हम केएल राहुल का इंटरव्यू देख रहे थे.वो कहते हैं कि आप मुझे चौथे नंबर पर भेजें, पांचवें पर या छठे नंबर पर, मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसे पूरा करने पर ही मेरा ध्यान रहता है. जब मैं वो पूरा करूंगा, तो रिजल्ट हमारे फेवर में आएगा"