विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2014

हर किसी को विराट कोहली से सीखने की जरूरत है : धोनी

हर किसी को विराट कोहली से सीखने की जरूरत है : धोनी
मीरपुर:

भारत की दक्षिण अफ्रीका पर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम के अन्य साथियों से कहा कि मौकों का फायदा कैसे उठाना चाहिए, इसकी सीख उन्हें दिल्ली के इस बल्लेबाज से लेनी चाहिए।

कोहली ने नाबाद 72 रन बनाए, जिससे भारत ने 173 रन के लक्ष्य को आसानी से पार करके आईसीसी वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ऐसे खिलाड़ियों की संख्या बहुत कम है, जो विराट की तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन करें। हमारे लिए यह बहुत अच्छा है कि हमारे पास नंबर तीन पर विराट जैसा बल्लेबाज है। उसने मौकों का पूरा फायदा उठाया। प्रत्येक को उससे सीख लेने की जरूरत है। भारतीय कप्तान ने कहा कि लक्ष्य बड़ा होने के बावजूद टीम इसे हासिल करने के प्रति आश्वस्त थी।

उन्होंने कहा, जब हम बल्लेबाजी के लिए गए, तो ड्रेसिंग रूम में सभी सकारात्मक सोच रहे थे। सभी ने देखा था कि हम पहले जिस विकेट पर खेले थे, यह विकेट उससे अच्छा है और हमें विश्वास था कि हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे। यह केवल आत्मविश्वास नहीं, बल्कि एक-दूसरे पर विश्वास था जो कि अहम होता है।

धोनी ने इसके साथ ही स्पिनर आर अश्विन की भी तारीफ की, जिन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने कहा, अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। हमने एबी डिविलियर्स के लिए उसके ओवर बचाकर रखे थे। हम उसके (डिविलियर्स) सामने तेज गेंदबाजों को नहीं लगाना चाहते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप, टी-20 विश्व कप, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, Virat Kohli, MS Dhoni, ICC T-20 World Cup, India Vs South Africa