विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2012

हर टीम के साथ ऐसा होता है : सहवाग

भारतीय टीम का बचाव करने का प्रयास करते हुए कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि प्रत्येक टीम को इस तरह की दुर्दशा का सामना करना पड़ता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला में 0-4 की हार के दौरान जुझारूपन दिखाने में नाकाम रहने के लिए आलोचना का शिकार भारतीय क्रिकेट टीम का बचाव करने का प्रयास करते हुए कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय टीम को इस तरह की दुर्दशा का सामना करना पड़ता है।

एडिलेड ओवल में टीम के 298 रन की शिकस्त के साथ शृंखला 0-4 से गंवाने के बाद सहवाग ने प्रशंसकों और मीडिया से अपील की कि वे उस समय टीम का समर्थन करें, जब वे मुश्किल में हैं। पिछले साल इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त के साथ लगातार दो विदेशी शृंखलाओं के क्लीनस्वीप के बाद सहवाग ने कहा, ‘‘अगर आप देखें, तो ऑस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसा ही हुआ, वे एशेज हार गए और दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ 47 रन पर ढेर हो गए। यह प्रत्येक टीम के साथ होता है।’’

भारत के कार्यवाहक कप्तान ने कहा, ‘‘वे (प्रशंसक और मीडिया) हमारे प्रदर्शन से नाराज होंगे, मैं इससे सहमत हूं। लेकिन यह ऐसा समय है, जब प्रशसंकों को टीम और खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। यह ऐसा समय है, जब हमें प्रशंसकों के समर्थन की जरूरत है और सभी को टीम का समर्थन करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने विश्व कप जीता तो सभी खुश थे और टीम इंडिया का उत्साह बढ़ा रहे थे। इस समय हमें समर्थन की जरूरत है। सभी मीडिया ऐसा करता है, भले ही वह इंग्लैंड हो, दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया। वे इस तरह से आलोचना करते हैं कि खिलाड़ियों का मनोबल नहीं गिरे। वे इस तरह से आलोचना नहीं करते कि लेख पढ़ने और टीवी देखने के बाद टीम और खिलाड़ी का मनोबल गिरे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Vs Australia, Test Series, Virender Sehwag भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वीरेंद्र सहवाग, टेस्ट क्रिकेट शृंखला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com