विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

आईपीएल-7 : युवराज ने कहा, भारतीय चरण में हर टीम के पास वापसी का मौका

आईपीएल-7 : युवराज ने कहा, भारतीय चरण में हर टीम के पास वापसी का मौका
बैंगलोर:

सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि भले किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स अंकतालिका में शीर्ष पर हैं, लेकिन सातवें आईपीएल में अब भी सभी टीमों के पास वापसी का मौका है।

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की वेबसाइट पर एक आलेख में कहा, जो टीमें आगे चल रही हैं, वे अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। हमारी जैसी टीम वापसी की कोशिश करेगी, जबकि मुंबई इंडियन्स जैसी टीम अपना भाग्य बदलना चाहेगी। जहां तक मेरा अनुभव कहता है, तो इस खेल में कुछ भी संभव है।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि बैंगलोर की टीम यदि अपनी क्षमता से खेलती है और घरेलू परिस्थितियों का अच्छी तरफ से फायदा उठाती है, तो वापसी कर सकती है।

उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि यह सच्चाई है कि यदि हम अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं, तो फिर हम जीत की राह पर लौट सकते हैं। टीम का प्रत्येक खिलाड़ी इसे अच्छी तरह से समझता है और वे बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमारा आगे यही लक्ष्य है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-7, इंडियन प्रीमियर लीग, युवराज सिंह, विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, IPL-7, Indian Premier League, Yuvraj Singh, Virat Kohli, Royal Challengers Bangalore