इंग्लैंड ने श्रीलंका (England vs Sri Lanka T20I Series) को तीनों टी-20 मैचों में हराकर 3 टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. श्रीलंका को मिली हार ने क्रिकेट श्रीलंका को तोड़ कर रख दिया है. फैन्स भी सोशल मीडिया पर श्रीलंका की हार के बाद भड़क गए हैं और फैन्स ने टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन छेड़ दिया है. भले ही श्रीलंका के खेल से फैन्स निरास हैं लेकिन शनिवार को तीसरे टी-20 में हुई एक घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल इंग्लैंड के बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बेन स्टोक्स ने पुराना हिसाब किया चुकता, कार्लोस ब्रेथवेट की गेंदबाजी पर मचाया गदर- देखें Video
दरअसल इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने रक्षात्मक शॉट खेलकर जल्दी से रन लेने का फैसला किया. नॉन स्ट्राइक पर डेविड मलान (Dawid Malan) रन लेने के लिए भागे, वहीं, श्रीलंकाई गेंदबाज फर्नाडो (Binura Fernando) ने भी गेंद को पकड़ने के लिए मानों रेस लगा दी. जैसे ही फर्नांडो गेंद के पास पहुंचने वाले थे वैसे ही उनकी नजर मलान पर पड़ी. ऐसे में गेंदबाज ने गेंद को पकड़ने से पहले बल्लेबाज को धक्का मार दिया. गेंदबाज के द्वारा मारा गया धक्का इतना तेज था कि मलान क्रीज पर ही गिर गए. डेविड मलान के हाथ से उनका बल्ला छूट गया.
— Yuzi.03 (@03Yuzi) June 26, 2021
हालांकि मलान को ज्यादा चोट नहीं लगी लेकिन गेंदबाज की हरकत को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर काफी नाराज हैं. हालांकि टक्कर के बाद दोनों खिलाड़ी गिर गए थे और एक दूसरे के चेहरे को देखने लगे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ पता चल रहा है कि गेंदबाज ने बल्लेबाज को जानबूझकर टक्कर मारा है. वो तो भला हो किस्मत का कि बल्लेबाज और गेंदबाज को ज्यादा चोट नहीं लगी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के शेड्यूल की घोषणा, इन टीमों के खिलाफ भारत करेगा मुकाबला
3 मैचों की टी-20 सीरीज हारने के बाद अब इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला वनडे मैच 29 जून को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा वनडे मैच 1 जुलाई को खेला जाने वाला है. इसके अलावा सीरीज का आखिरी वनडे मैच 4 जून को खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं