
England vs South Africa: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला आज (01 मार्च) इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची में खेला गया. जहां अफ्रीकी टीम 125 गेंद शेष रहते सात विकेट जीत से जीत हासिल करने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही प्रोटियाज ने ग्रुप 'बी' में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है. वहीं इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में बिना कोई मैच जीते सबसे निचले पायदान पर रहते हुए बाहर हो चुकी है.
179 रन बनाने में कामयाब हुई थी इंग्लैंड
कराची में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 38.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 179 रन बनाने में कामयाब हुई थी. मैच के दौरान इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज जो रूट रहे. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच 84.09 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बानाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला.
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 1, 2025
A phenomenal all-around display from South Africa as they blitzed through England by 7 wickets to finish at the top of Group B 🏏👏💪🔥🇿🇦.#WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy #ENGvSA pic.twitter.com/On3euANhzd
रूट के बाद इंग्लिश टीम की तरफ से दूसरे सर्वोच्च स्कोरर निचले क्रम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर रहे. उन्होंने नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों का सामना किया. इस बीच 80.64 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाने में कामयाब रहे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पारी का आगाज करते हुए बेन डकेट ने 24 रन बनाए. जिसके बलबूते इंग्लिश टीम 179 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
रासी वैन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन का विस्फोट, अफ्रीका ने सात विकेट से जीत लिया मुकाबला
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रासी वैन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रासी वैन डेर डुसेन ने 87 गेंदों में 82.75 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 और हेनरिक क्लासेन ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 114.28 की स्ट्राइक रेट से 64 रनों का योगदान दिया. नतीजन टीम ने लक्ष्य को 29.1 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
गेंदबाजी में अफ्रीका की तरफ से मार्को जानसेन का रहा जलवा
गेंदबाजी के दौरान दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को जानसेन का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए सात ओवरों में 39 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
जानसेन के अलावा वियान मूल्डर ने भी तीन विकेट चटकाए. जो रूट को छोड़कर उनके शिकार खासकर निचले क्रम के खिलाड़ी रहे. जिसके के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नहीं नवाजा गया.
इन दोनों गेंदबाजों के अलावा केशव महाराज ने दो, जबकि कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने चटकाए दो विकेट
इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए नौ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 55 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए. उनके अलावा आदिल रशीद ने एक सफलता प्राप्त की. बाकी के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते ही रहे.
Check ICC Champions Trophy 2025: England vs South Africa Straight From National Stadium, Karachi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं