
इंग्लैंड टीम अगले साल भारत की धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलने आएगी. और यह सीरीज 2023-25 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के तहत खेली जाएगी. सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. निश्चित तौर पर यह सीरीज भारत के लिए WTC के लिए अहम प्वाइंट जुटाने के लिहाज से बहुत ही खास होगी, तो करोड़ों भारतीय फैंस को अपनी धरती पर इंग्लैंड की बैजबॉल शैली को देखने को मौका मिलेगा. इसी पर इंग्लिश पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि इंग्लैंड को इस दौरे में टीम रोहित से बड़ी चुनौती मिलेगी.
"हमारे ये 3 खिलाड़ी अकेले दम पर मैच छीन सकते हैं", वकार ने 2023 World Cup से पहले भारत को चेताया
ICC रिव्यू प्रोग्राम में हुसैन ने कहा कि यह इंग्लैंड का अगला बैजबॉल टेस्ट है. इंग्लैंड ने कई टीमों के खिलाफ बैजबॉल शैली अपनाई है. वे इस शैली के साथ न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ खेले हैं. और उनके लिए अब नया चैलेंज भारत है. और यह हर शख्स जानता है कि भारत को उसकी जमीं पर हराना टेस्ट क्रिकेट के सबसे मुश्किल चैलेंज में से एक है. पूर्व कप्तान ने कहा कि यह बैजबॉल टेस्ट स्पिन के खिलाफ होगा. और अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ यह टेस्ट बहुत ही रोचक होने जा रहा है.
इसी बीच हुसैन ने वेटरन बॉलर जेम्स एंडरसन के भारत में बेहतर करने का समर्थन करते हुए कहा कि यह अहम बात है कि एंडरसन हाल ही में संन्यास लेने वाले ब्रॉड के कई साल पार्टनर रहे हैं. निश्चित ही, ब्रॉड की अनुपस्थिति से एंडरसन पर ज्यादा दबाव आएगा. हाल ही में खत्म हुई एशेज में एंडरसन अपनी छाया भर दिखाई पड़े, लेकिन हुसैन का कहना है कि ब्रॉड के जाने के बाद मैं सोचता हूं कि मैं इस अनुभवी पेसर को भारत में खेलते देखना पसंद करूंगा.
हुसैन बोले कि क्रिस वोक्स कह चुके हैं कि वह इंग्लैंड से बाहर खेलने में ज्यादा रुचिकर नहीं हैं. और उनका घर के बाहर रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि उस समय उसकी मनोदशा में बदलाव आता है ाय नहीं. हाल ही में बहुत खिलाड़ियों की सोच बदली है. लेकिन अगर आपको वोक्स की सेवा अगर नहीं मिलती है, तो आपको वह अनुभव फिर एंडरसन में ढूंढना होगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं