विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2013

बटलर, स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने बराबर की सीरीज

कार्डिफ: मैच के अंतिम दौर में जोस बटलर (नाबाद 65) और बेल स्टोक्स (25) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में बराबरी हासिल कर ली।

इंग्लैंड जब एक और मैच व सीरीज गंवाने के करीब बढ़ रहा था तो ऐसे में बटलर और स्टोक्स की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की नैया पार लगाई। उनके अलावा ओपनर माइकल कारबेरी ने 63 रन और कप्तान इयोन मोर्गन ने 53 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने जार्ज बैली के 87 रन की बदौलत इंग्लैंड के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट गंवाकर 49.3 ओवर में 231 रन बनाकर हासिल कर लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जोस बटलर, बेल स्टोक्स, इंग्लैंड विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, England Vs Australia