विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

ICC ने जून महीने के लिये इस खिलाड़ी को दिया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड

ICC Player of the Month: आईसीसी ने जून महीने के लिए इंग्लैंड के दिग्गज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)  को प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month for June 2022) के अवार्ड से नवाजा है.

ICC ने जून महीने के लिये इस खिलाड़ी को दिया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड
ICC ने जून महीने के लिये बेयरस्टो को चुना प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड

ICC Player of the Month: आईसीसी ने जून महीने के लिए इंग्लैंड के दिग्गज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)  को प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month for June 2022) के अवार्ड से नवाजा है. बता दें कि बेयरस्टो के साथ-साथ जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड जीतने की रेस में जो रुट (Joe Root) और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) भी शामिल थे. लेकिन बेयरस्टो ने इन खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए इस अवार्ड को अपना बना लिया. दरअसल हाल के समय में बेयरस्टो ने कमाल की बल्लेबाजी टेस्ट क्रिकेट में की है. यही कारण रहा कि उन्हें जून माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से आईसीसी ने नवाजा है. 

* Eng vs Ind 3rd T20I: भारत हारा, तो सोशल मीडिया बोला, "यह पोंटिंग बाबा का किया धरा," पेश कर दिए रोचक आंकड़े  

हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली थी और इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बेयरस्टो के बल्ले ने रनों की बारिश की थी इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज जीताने में बेयरस्टो का किरदार काफी अहम रहा था. 

खासकर कीवी टीम के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में बेयरस्टो ने इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने का कमाल भी किया था. लीड्स टेस्ट मैच में बेयरस्टो ने 162 और नाबाद 71 रन की पारी खेली थी. जिसकी वजह से इंग्लैंड टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा था. 

दूसरी ओर महिला क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की मैरिज़ान कैप को जून माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है. आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी शेयर की है. 

Eng vs Ind 3rd T20I: तीसरे मैच में भारत को मिली हार, तो इस वजह से सोशल मीडिया ने कार्तिक को लिया निशाने पर

विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com