
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच का चौथा दिन हो, लेकिन पांचवें क्या, मैच के परिणाम से इतर मुकाबले पर पूरी तरह कब्जा जो रूट (Joe Root) ने कर लिया है. मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में भी शतक जड़ने के साथ ही रूट पर झमाझम रिकॉर्डों की बारिश हो गई. और इस पूर्व कप्तान ने कई बहुत ही पुराने रिकॉर्डों पर पानी फेरते हुए खुद को नई ऊंचाई पर बैठा दिया. कई स्पेशल रिकॉर्ड रूट (Joe Root)) के खाते में जमा हुए. और इन्हें से एक रहा लॉर्ड्स पर किया गया करिश्मा.
Eng vs Sl 2nd Test: "दोहरा शतक" जड़कर जो. रूट वेरी स्पेशल क्लब में शामिल, 144 साल के इतिहास में केवल चौथे खिलाड़ी बने
लॉर्ड्स पर हासिल की विशिष्ट उपलब्धि
लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने के साथ ही जो. रूट क्रिकेट की अयोध्या कहे जाने वाले इस मैदान पर यह कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए. और सूची पर नजर दौड़ा लें कि उनसे पहले किसने लॉर्ड्स पर ऐसा कब-कब किया.
नाम देश रन बनाम साल
जॉर्ड हेडली विंडीज 106 और 107 इंग्लैंड 1939
ग्राह्म गूच इंग्लैंड 333 और 124 भारत 1990
माइकल वॉन इंग्लैंड 103 और 101* विंडीज 2004
जो. रूट इंग्लैंड 143 और 103* श्रीलंका 2024
विशेष क्लब के स्पेशल बल्लेबाज !
लॉर्ड्स में दूसरी पारी में जड़े और करियर के 34वें शतक के साथ ही जो. रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे कर लिए. उन्होंने वनडे में भी 16 शतक बनाएं. और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में रूट यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिफे नौवें बल्लेबाज हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर (100) पहले नंबर पर हैं, तो विराट कोहली (80) दूसरे पर. रिंकी पोटिंग (71) तीसरे, कुमार संगकारा (63) चौथे, चैक्स कैलिस (62) पांचवे नंबर पर हैं, जबिक हाशिम अमला (55) छठे, महेला जयवर्द्धने (54) सातवें, ब्रायन लारा (53) आठवें और जो. रूट (50) अब इस क्लब में शामिल होने वाले इतिहास के सिर्फ नौवें बल्लेबाज बन गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं