विज्ञापन

Eng vs Ind: 'सभी पक्षों को...', गावस्कर का कप्तान गिल को लेकर बड़ा बयान

Gavaskar on Gill: सनी गावस्कर की गिल को लेकर कही गई बात बहुत ही अहम हैं. देखते हैं कि बीसीसीआई इसे कैसे लेता है

Eng vs Ind: 'सभी पक्षों को...', गावस्कर का कप्तान गिल को लेकर बड़ा बयान
England vs India: पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर
नयी दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से शुभमन गिल (Shubman Gill) को अगला कप्तान बनाए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति चल रही थी. लेकिन इस पर शनिवार को अगरकर एंड कंपनी ने मुहर लगाते हुए फैंस की दुविधा पर पूर्ण विराम लगा दिया.तमाम दिग्गजों ने युवा गिल को कप्तान बनाए जान पर बधाई दी है, तो महान सुनील गावस्कर ने प्रशंसकों सहित भारतीय क्रिकेट के तमाम पक्षकारों से कप्तान गिल को लेकर धैर्य रखने की अपील की है. सनी बोले, 'गिल लंबे समय तक कप्तानी करने के हकदार हैं. और उन्होंने प्रशंसकों, कोचिंग स्टॉफ और साथियों से पूर्ण समर्थन की जरूरत है.' 

गिल के नाम का ऐलान करते हुए  चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'गिल पिछले कुछ सालों से उनके के रडार पर थे. और ड्रेसिंग रूम से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया ने गिल को कप्तान बनाने जाने में खासी भूमिका अदा की.' 

बहरहाल गावस्कर ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, 'किसी को भी तुरंत ही सफलता नहीं मिलती. आपको युवाओं को सफल होने के लिए पर्याप्त मौका देना पड़ता है. उन्हें चार-पांच मैचों में मौका देने के बाद यह फैसला कर सकते हो कि वह इस के लिए पर्याप्त काबिल हैं या नहीं. उदारण के तौर पर आप किसी कप्तान का एक सिरीज के आधार पर आंकलन नहीं कर सकते. आपको उन्हें पूरे एक सीजन कप्तान करने का मौका देना होगा. इसके बाद आप यह आंकलन करें कि व्यक्ति विशेष ने अपनी जिम्मेदारी को कितना अच्छी तरह से निभाया है.' हालांकि, गावस्कर ने कहा कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी गिल के फोकस और टेस्ट में उनकी बैटिंग में सुधार करने में मदद कर सकती है.

पूर्व दिग्गज ओपनर ने कहा, 'गिल को कप्तान बनाना एक अच्छा चयन है क्योंकि हम भविष्य की ओर निहार रहे हैं. हां यह सही है कि आप इस पर बहस कर सकते हैं कि उन्होंने सिर्फ 30 ही टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन यहां कई ऐसे भारतीय कप्तान हुए हैं, जिन्होंने कप्तान बनने से पहले इससे भी कम मैच खेले थे. और इनमें से बहुतों ने लंबे समय तक भारत ही कप्तानी की.'

गावस्कर ने कहा, 'जब आप एक खिलाड़ी के रूप में गिल को देखते हैं, तो आप उस गंभीरता को देखते हैं, जिसके साथ वह खेलते हैं. उसने हर फॉर्मेट को बहुत करीब से अपने दिल के करीब रखा है. ऐसे में यहां विश्वास करने के लिए हर वजह है, जिससे वह भारत के सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं.'  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com