
कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जब इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था, तभी कई सवाल उठने शुरू हो गए थे. इसमें से एक बड़ा सवाल यह था कि छह टेस्ट के दौरे में सेलेक्टरों ने तब तीसरे विकेटकीपर के नाम का ऐलान क्यों नहीं किया, जब ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) कोविड -19 के कारण अनफिट थे. बहरहाल, अब साफ हो गया कि अगर साहा फिट न होने सूरत में दौरे पर टीम के साथ नही जा पाते हैं, तो आंध्र प्रदेश के केएस भरत (KS Bhara) दूसरे विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड जाएंगे. भरत को साहा के कवर के रूप में रखा गया है.
हालांकि, साहा कोविड-19 से उबर चुके हैं और इंग्लैंड के लिए दो जून को रवाना होने से पहले खिलाड़ियों ने मुंबई में इकट्ठा होना शुरू कर दिया है, लेकिन बीसीसीआई को जोखिम मोल नहीं लेना चाहता. यही वजह है कि केएस भरत को अलर्ट मोड पर रखा गया है. बीसीसीआई से जुड़े नजदीकी सूत्र ने बताया कि साहा अभी उबर रहे हैं. अब जबकि विकेटकीपिंग एक विशेषज्ञ का काम है, तो हम ने भरत को कवर के रूप में चुना है. अगर साहा समय पर फिट नहीं होते हैं, तो करीब चार महीने के लंबे टूर में भरत टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे.
First stop, Mumbai #TeamIndia pic.twitter.com/Dieotl3GrF
— BCCI (@BCCI) May 19, 2021
बीसीसीआई ने किया महिला टीम के वार्षिक अनुबंध का ऐलान, 17 साल की शैफाली पाएंगी अब ज्यादा रकम
शानदार रिकॉर्ड है केएस भरत का
केएस भारत पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हैं और गाहे-बेगाहे उनके नाम की चर्चा होती रहती है 27 साल के इस विकेटकीपर ने 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 37.24 के औसत से 4283 रन बनाए हैं. इसमें उनके 9 शतक और 23 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
रणजी इतिहास के ऐसे पहले विकेटकीपर
केएस भरत तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं और वह यह कारनामा करने वाले रणजी ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं. केएस भरत साल 2014-15 में गोवा के खिलाफ सिर्फ 311 गेंदों पपर 38 चौकों और 6 छक्कों से 308 रन बनाकर चर्चाओं में आए थे. और पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही है.
धोनी की झलक देखकर गदगद हुए फैन्स, साक्षी ने शेयर किया खास Video
सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई ने मुंबई में खिलाड़ियो के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट का इंतजाम किया है. खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना होन से पहले अनिवार्य क्वालंटीन नियम का पालन करेंगे और सभी का टेस्ट में निगेटिव आना जरूरी है. चलिए एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम पर नजर दौड़ा लें:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शारदूल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा (फिट होने की सूरत में)
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं