विज्ञापन
This Article is From May 31, 2021

Eng vs Ind: ...तो जेम्स एंडरसन तोड़ देंगे टीम विराट के खिलाफ तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड

Eng vs Ind: गेंदबाजी की बात करें तो एंडरसन स्वदेश में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं जिससे वह 16 विकेट दूर हैं. उन्होंने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 384 विकेट लिये हैं. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 79 मैचों में 493 विकेट लिये हैं. अनिल कुंबले ने 63 मैचों में 350 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 82 मैचों में 334 विकेट स्वदेश में लिये हैं.

Eng vs Ind: ...तो जेम्स एंडरसन तोड़ देंगे टीम विराट के खिलाफ तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड
इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) गर्मियों के इस क्रिकेट सत्र में कुछ नये कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं, जिनमें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulakr) का एक रिकार्ड भी शामिल है. एंडरसन 10 जुलाई को 39 वर्ष के हो जाएंगे, लेकिन वह अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनके नाम पर 160 टेस्ट मैचों में 614 विकेट दर्ज हैं जो कि तेज गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. इंग्लैंड को गर्मियों के इस सत्र में स्वदेश में सात टेस्ट मैच खेलने हैं और इस बीच एंडरसन (James Anderson) गेंदबाजी के अलावा कुछ अन्य व्यक्तिगत रिकार्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. इनमें स्वदेश में सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने का तेंदुलकर का रिकार्ड भी शामिल है.

करियर के पहले 6 साल में बनाये सिर्फ 1 रन, फिर किस्मत ने खाई पलटी, बना डाले 6 दोहरा शतक

तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 94 मैच उन्होंने स्वदेश यानि भारत में खेले हैं. यह विश्व रिकार्ड है. इंग्लैंड यदि रोटेशन की नीति पर अमल नहीं करता है और एंडरसन सभी सात मैचों में खेलते हैं तो फिर तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के नाम पर दर्ज हो जाएगा. एंडरसन पहले ही अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मैचों के अलावा भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के सभी मैचों में खेलना चाहते हैं. उन्होंने अभी तक स्वदेश में 89 टेस्ट मैच खेले हैं और इन सातों मैचों में खेलने पर यह संख्या 96 पर पहुंच जाएगी और इस तरह से वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग में भारत की हालत खराब, प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बांग्लादेश, देखें टॉप 10

स्वदेश में सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों में अभी तेंदुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (92), एंडरसन, इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (सभी 89 मैच) का नंबर आता है. एंडरसन इंग्लैंड की तरफ से यह रिकार्ड तो आसानी से बना ही देंगे. वह इस दौरान कुक के दो रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. इनमें इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने का कुक (161 मैच) का रिकार्ड भी शामिल है. वह सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में शिवनारायण चंद्रपाल (164), राहुल द्रविड़ (164) और जॉक कैलिस (166) को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

काउंटी क्रिकेट में दिखा 'Dhoni' जैसा विकेटकीपर, बल्लेबाज को पलक झपकते ही कर दिया स्टंप, देखें Video

गेंदबाजी की बात करें तो एंडरसन स्वदेश में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं जिससे वह 16 विकेट दूर हैं. उन्होंने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 384 विकेट लिये हैं. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 79 मैचों में 493 विकेट लिये हैं. अनिल कुंबले ने 63 मैचों में 350 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 82 मैचों में 334 विकेट स्वदेश में लिये हैं. एंडरसन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट लेने से केवल आठ विकेट दूर हैं और वह जल्द ही यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उन्होंने अब तक 259 प्रथम श्रेणी मैचों में 992 विकेट लिये हैं.
 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com