विज्ञापन

Report: इस टीम सदस्य की वापसी के लिए रोहित ने गंभीर से किया था खास अनुरोध, बीसीसीआई ने मान ली सिफारिश

England vs India: टीम इंडिया के खिलाड़ी जल्द ही अलग-अलग ग्रुपों में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे

Report: इस टीम सदस्य की वापसी के लिए रोहित ने गंभीर से किया था खास अनुरोध, बीसीसीआई ने मान ली सिफारिश
England vs India: रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की फाइल फोटो
नयी दिल्ली:

मंगलवार को ही टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप को फिर से एक साल का अनुबंध देने की खबर आई, तो यह फैसला बहुतों को हैरान कर गया. मीडिया सहित तमाम पक्ष इस फैसले के अपने ही मायने निकालने लगे. बहरहाल, अब ताजा खबर यह है कि अगर टी दिलीप फिर से फील्डिंग कोच के रूप में जुड़े है, तो उसके पीछे सबसे बड़ी वजह रोहित शर्मा है.  जल्द ही टीम में चयनित खिलाड़ियों के ग्रुप में इंग्लैंड के लिए रवाना होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 20 जून से 4 अगस्त तक चलने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज कितनी मुश्किल होने जा रही है, यह आप बखूबी समझ सकते हैं. लंबे  समय बाद यह पहली सीरीज होगी, जब पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साथ नहीं होंगे. 

दौरे से पहले BCCI ने सपोर्ट स्टॉफ के सदस्य अभिषेक नायर और टी दिलीप को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन मंगलवार को ही टी. दिलीप की फिर से  नियक्ति की खबर आई, तो यह चर्चा का विषय बनी हुई है. अब इस घटनाक्रम के पीछे के 'खेला' सामने आ रहा है 

सूत्रों के अनुसार  बीसीसीआई अगले फील्डिंग कोच के लिए विदेशी नाम चाहता था, लेकिन तय समायवधि में जब कोई भी नाम नहीं मिला, जब बोर्ड ने बैक गीयर डालते हुए टी. दिलीप को ही एक साल का फिर से करार दे दिया, लेकिन ताजा खबर यह है कि यह नियुक्ति पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की खास सिफारिश पर की गई

जानकारी के अनुसार रोहित ने हेड कोच गौतम गंभीर से टी दिलीप की फिर से सेवाएं लेने के लिए खास तौर पर अनुरोध किया. और पूर्व कप्तान के अनुरोध पर ही दिलीप को फिर से एक साल का अनुबंध प्रदान किया गया.  वैसे बोर्ड टी दिलीप के जाने के बाद रियान टेन को फील्डिंग कोच बनाना चाहता था, लेकिन अब रियान गंभीर के साथ सहायक कोच की भूमिका में बने रहेंगे. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com