विज्ञापन

विराट कोहली-रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है टी20 का ग्रेटेस्ट क्रिकेटर, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

Rashid Khan greatest T20 cricketer: राशिद खान को टी20 का ग्रेटेस्ट क्रिकेटर चुना गया है. राशिद टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. राशिद को हर विकेट के लिए 17 से कम गेंद लगती है और वो सात से कम रन अपने ओवर में खर्चते हैं.

विराट कोहली-रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है टी20 का ग्रेटेस्ट क्रिकेटर, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय
Rashid Khan: रादिश खान चुने गए टी20 के ग्रेटेस्ट क्रिकेटर

Rashid Khan greatest men's T20 cricketer: टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद खान को टी20 का सर्वालिक महान खिलाड़ी चुना गया है. राशिद टी20 के सर्वश्रेष्ठ 25 खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं और उन्होंने इस रेस में क्रिस गेल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है. राशिद ने टी20 क्रिकेट में 476 मैचों की 472 पारियों में 643 विकेट झटके हैं.

राशिद टी20 क्रिकेट के उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 600 से अधिक विकेट लिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 16.9 का है यानि वह हर विकेट के लिए 17 के कम गेंद लेते हैं, जबकि इकॉनमी 6.57 की है. इसका मतलब वो हर ओवर में 7 से कम रन देते हैं और यह आंकड़े बताने के लिए काफी है कि क्यों राशिद इस लिस्ट में टॉप पर हैं.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने टी20 क्रिकेट में 25 ग्रेटेस्ट खिलाड़ियों का चुनाव किया है. इस लिस्ट में भारतीय में-भुवनेश्वर कुमार, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, जगह बनाने में सफल हुए हैं. टॉप-3 पर राशिद खान, सुनील नरेन और एबी डिविलियर्स हैं.

लेग स्पिनर राशिद गेंद को तेजी से फेंकते हैं और विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करते हैं और यह उनके आंकड़ों में भी झलकता है. राशिद खान टी20 क्रिकेट में इकलौत ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 200 से अधिक बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया है. राशिद ने 210 विकेट बोल्ड से लिए हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सुनील नरेन हैं, जिन्होंने 154 विकेट बोल्ड करके लिए हैं.

राशिद खान ने 139 विकेट एलबीडब्ल्यू करके लिए हैं. कोई अन्य गेंदबाज 100 का आंकड़ा भी छू नहीं सका है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इमरान ताहिर हैं, जिन्होंने 87 विकेट एलबीडब्ल्यू से झटके हैं.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के 25 ग्रेटेस्ट खिलाड़ी

  1. राशिद खान
  2. सुनील नरेन
  3. एबी डिविलियर्स
  4. लसिथ मलिंगा
  5. आंद्रे रसेल
  6. क्रिस गेल
  7. जसप्रीत बुमराह
  8. कीरन पोलार्ड
  9. शेन वॉटसन
  10. ड्वेन ब्रावो
  11. डेविड वॉर्नर
  12. जोस बटलर
  13. महेंद्र सिंह धोनी
  14. सूर्यकुमार यादव
  15. फाफ डु प्लेसिस
  16. निकोलस पूरन
  17. ग्लेन मैक्सवेल
  18. सुरेश रैना
  19. विराट कोहली
  20. इमरान ताहिर
  21. ब्रैंडन मैक्कुलम
  22. जेम्स विंस
  23. डैन क्रिश्चियन
  24. शाहिद अफरीदी
  25. भुवनेश्वर कुमार

यह भी पढ़ें: IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या गुजरात टाइटंस, कौन पहुंचेगा क्वालीफायर-1 में, किसे खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर? ऐसा है समीकरण

यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में पहुंचाकर बनाया महारिकॉर्ड, कोई कप्तान नहीं कर पाया था ऐसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com