विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2021

Eng vs Ind: अजिंक्य रहाणे बोले, फॉर्म की पड़ताल करने वाले लोगों की चिंता नहीं

Eng vs Ind: दूसरे टेस्ट दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी पर रहाणे बोले कि यह पारी काफी संतोषजनक थी. मैंने हमेशा अपने योगदान के बारे में सोचा. मैं हमेशा ही टीम के बारे में सोचता हूं. लॉर्ड्स में 61 रन की  पारी वास्तव में संतोषजनक थी. तब विकेट पर टिकने की जरूरत थी. हमारे बीच संवाद छोटे लक्ष्य को लेकर और वहां से बड़ी पारी खेलने को लेकर था.

Eng vs Ind: अजिंक्य रहाणे बोले, फॉर्म की पड़ताल करने वाले लोगों की चिंता नहीं
Eng vs Ind: भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे
नयी दिल्ली:

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोमवार को कहा कि वह लगातार उनकी फॉर्म को लेकर हो रही पड़ताल को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं क्योंकि लोग हमेशा ही खास खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं. पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था, लेकिन भारत ने लॉर्ड्स में शानदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में 151 रन से जीत दर्ज की थी. अब जबकि अगस्त 25 से दूसरा टेस्ट नजदीक आ रहा है, तो रहाणे और पुजारा को लेकर बहुत ज्यादा बातें हो रही हैं. 

रक्षाबंधन पर विराट कोहली की बहन भावना ने भाई के लिए लिखी दिल को छूने वाली बात

इस बारे में रहाणे ने कहा कि मैं खुश हूं कि लोग इस बारे में बात कर रहे हैं. मैंने हमेशा विश्वास किया कि लोग महत्वपूर्ण लोगों के बारे में बातें करते हैं. मैं हमेशा ही टीम को किए जाने वाले योगदान को लेकर ही चिंतित रहता हूं. उन्होंने कहा कि चेतेश्वर और मैं बहुत ही लंबे समय से खेल रहा हूं और हमें मालूम है कि दबाव से कैसे निपटना है. हम फॉर्म को लेकर पड़ताल कर रहे लोगों को लेकर चिंतित नहीं है. हमारा पूरा ध्यान टीम पर है. हम केवल टीम को योगदान देना चाहते. जिन बातों पर हमारा नियंत्रण नहीं है, हम उसके बारे में नहीं सोच रहे. 

दूसरे टेस्ट दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी पर रहाणे बोले कि यह पारी काफी संतोषजनक थी. मैंने हमेशा अपने योगदान के बारे में सोचा. मैं हमेशा ही टीम के बारे में सोचता हूं. लॉर्ड्स में 61 रन की  पारी वास्तव में संतोषजनक थी. तब विकेट पर टिकने की जरूरत थी. हमारे बीच संवाद छोटे लक्ष्य को लेकर और वहां से बड़ी पारी खेलने को लेकर था. हमने हमेशा ही पुजारा की धीमी  बल्लेबाजी को लेकर बात की, लेकिन उनकी यह पारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी. पुजारा करीब 200 गेंद खेले. हमने एक-दूसरे का समर्थन किया. मेरे हिसाब से हम दोनों के बीच संवाद एक महत्वपूर्ण बात थी. हम जानते ते कि 170-180 का स्कोर इस पिच पर बहुत अच्छा हो सकता है. 

नेपाली गेंदबाज ने चौंकाया, तूफानी बाउंसर से बल्लेबाज के होश उड़ा दिए- देखें Video

 रहाणे बोले कि हर बात मुझे प्रोत्साहित करती है. साल 2014 और 2018 अब गुजरे जमाने की बात है. हम उस बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम मेजबानों को हल्के में नहीं ले रहे हैं. जो भी पिछले मैच में घटित हुआ, वह बहुत ही खास था. हम हारें या जीतें, हम एक समय में एक ही मैच के बारे में सोच रहे हैं. वर्तमान में बने रहना महत्वपूर्ण बात है. हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और हमारी लय बने रहना महत्वपूर्ण है. हमारा पूरा ध्यान अगले मैच पर है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: