
- ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में उंगली की चोट के बावजूद पहली पारी में 74 रन बनाए और बल्लेबाजी की
- भारतीय टीम प्रबंधन पंत को विकेटकीपर के रूप में बदलना नहीं चाहता और उनकी अहमियत को लेकर स्पष्ट है
- असिस्टेंट कोच रियान टेन डोइशे ने बताया कि पंत की उंगली की स्थिति समय के साथ बेहतर हो रही है और वे फिट होने की उम्मीद है
update on Rishabh Pant: लॉर्ड्स में पिछले दिनों खेले गए तीसरे टेस्ट में उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल क्या हुए, करोड़ों फैंस चिंता में डूब गए. हालांकि, उंगली में चोट के बावजूद पंत बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने पहली पारी में शानदार 74 रन भी बनाए. लेकिन ज्यादातर समय उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की. अब कुछ ही दिन में मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले असिस्टेंट कोच रियान टेन डोइशे ने पंत को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉशचेट ने पंत की अहमियत को बयां करते हुए कहा, 'तीसरे टेस्ट में पंत ने बहुत ज्यादा दर्द के साथ बैटिंग की. समय गुजरने के साथ ही स्थिति उनके लिए बेहतर होगी.' साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय प्रबंधन बतौर विकेटकीपर उन्हें बिल्कुल भी बदलना नहीं चाहता.'
उन्होंने कहा, 'मैच से पहले वह मैनचेस्टर में बैटिगं करेंगे. चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे नहीं लगता कि आप पंत को बाहर बैठा सकते हैं. उन्होंने तीसरे टेस्ट में बहुत ज्यादा दर्द के बावजूद बैटिंग की. और यहां से आगे उनकी उंगली की स्थिति बेहतर ही होगी. उनको लेकर कीपिंग प्रक्रिया का आखिरी हिस्सा है. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह कीपिंग कर सकें. हम दोबारा ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहते कि हमें आधारी पारी में ही विकेटकीपर बदलना पड़े.'
रियान टेन ने कहा, 'अब जबकि चौथे टेस्ट के लिए ऋषभ पहले से ही हमारी प्लानिंग का हिस्सा हैं, तो समय रहते फिट होने पर उन्होंने कीपिंग भी करनी होगी. लेकिन हमने उन्हें आज (वीरवार) को आराम दिया.' उन्होंने कहा, ' वह अपनी उंगली को ज्यादा आराम दे रहे हैं. उम्मीद है कि मैनचेस्टर में पहले सेशन के लिए विकेटकीपिंग के लिए तैयार हो जाएंगे. वह प्लानिंग में है, लेकिन मेरा मतलब यह है कि अगर वह फिट हैं, तो वह अगला टेस्ट खेलेंगे और दोनों भूमिका निभाएंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं