
- भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज में वह 1-2 से पीछे है.
- ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट के पहले दिन बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी, लेकिन स्कैन में कोई बड़ी चोट नहीं पाई गई.
- रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के लिए फिट होकर टीम में शामिल होंगे.
Will Jasprit Bumrah and Rishabh Pant Play 4th Test vs England?: लॉर्ड्स में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही टीम इंडिया पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-2 से पीछे है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होना है और उससे पहले भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा दावा किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत, सीरीज के चौथे मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल होंगे.
ऋषभ पंत को चली थी चोट
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र के खेल के दौरान अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी. इसके कुछ देर बार पंत मैदान से बाहर चले गए थे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी. हालांकि, पंत ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन वह पूरे दौरान अपने हाथ को बचाते हुए नजर आए. लॉर्ड्स टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पंत की चोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा था कि स्कैन में किसी बड़ी चोट का पता नहीं चला है.
गिल ने नहीं दिया था स्पष्ट जवाब
भारत सीरीज में पीछे है और उसकी कोशिश मैनचेस्टर टेस्ट से सीरीज में वापसी की होगी. बुमराह को लेकर पहले यह तय था कि वह सिर्फ तीन ही मैच खेले जाएंगे और वर्कलोड के चलते ही बुमराह सीरीज के दूसरे टेस्ट में नहीं खेलें. गिल से जब सीरीज के तीसरे मैच के बाद बुमराह के चौथा टेस्ट खेलने को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने आगे कहा था कि अभी कुछ तय नहीं और वो आने वाले दिनों में देखेंगे.
रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा
स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के खेलने की उम्मीद है. सीरीज से पहले, बुमराह ने संकेत दिया कि वह सीरीज के दौरान केवल तीन टेस्ट खेलेंगे. रिपोर्ट की मानें तो तेज गेंदबाज ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेंगे. पंत को लेकर दावा है कि वह चौथे टेस्ट के लिए ग्लव्स लेने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
बुमराह को लेकर उठ रहे सवाल
लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के बाद से बुमराह के 'कार्यभार प्रबंधन' पर बहुत कुछ कहा गया है. भारत के पूर्व ऑल-राउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने तो बुमराह के कार्यभार की तुलना इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से की, जिन्होंने लॉर्ड्स में दोनों जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाया.
पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"बेन स्टोक्स ने पांचवें दिन सुबह 9.2 ओवर का स्पैल डाला. वह एक 4डी खिलाड़ी हैं. वह गेंदबाजी करते हैं, बल्लेबाजी करते हैं और यहां तक कि ऋषभ पंत को महत्वपूर्ण रन आउट भी करते हैं - फिर भी जब वह गेंदबाजी करते हैं तो कार्यभार प्रबंधन की कोई बात नहीं होती है. लेकिन भारत के साथ, यह अलग है. बुमराह पांच ओवर फेंकते हैं और फिर जो रूट के आने का इंतजार करते हैं, जब आपको खेल को नियंत्रित करने की आवश्यकता होती है. उनके कार्यभार को प्रबंधित किया गया था क्योंकि वह एजबेस्टन में नहीं खेले थे. जब आप होते हैं, मैच खेलते हुए, कोई काम का बोझ नहीं है."
यह भी पढ़ें: भारतीय स्टार खिलाड़ी को सिक्योरिटी ने नहीं दी लॉर्ड्स में एंट्री? दिनेश कार्तिक ने बताया क्या है सच्चाई
यह भी पढ़ें: ब्रायन लारा का फूटा गुस्सा, माइकल वॉन के साथ बातचीत में वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर कह दी बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं